- शाहपुर लॉकअप में पिटाई का मामला

- कोर्ट ने जिम्मेदारों को किया तलब

GORAKHPUR: खजनी एरिया के केवटली गांव निवासी वादी उपेंद्र पांडेय को लॉकअप में बंदकर पिटाई की गई थी। इस मामले में गुरुवार को एसीजेएम वाकर शमीम रिजवी ने तत्कालीन एसपी सिटी मनोज कुमार, एसओ अशोक कुमार सिंह और कॉन्सटेबल राम अशीष यादव को विचारण के लिए आगामी 15 मार्च को तलब किया है।

फर्जी मुकदमे में कर दिया था चालान

कोर्ट में वादी की ओर से प्रभुदयाल सिंह एडवोकेट का कथन था कि 30 जुलाई 2010 की सुबह 9 बजे वादी उपेंद्र पांडेय खजनी बाजार आए थे। वहां वे शिवम पान भंडार पर विनोद शर्मा व राघवेंद्र से बात कर रहे थे। इस बीच उनके पास उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर मौजूद थी। तभी तत्कालीन एसओ अशोक कुमार सिंह व कॉन्सटेबल रामअशीष यादव वहां पहुंचे। इसके बाद यह कहा कि एसपी सिटी रिवॉल्वर के बारे में पूछताछ करने के लिए बुलाया है। पुलिस वादी को गाड़ी में बैठाकर शाहपुर थाने ले गए। यहां वादी को लॉकअप में बंदकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। वादी के भाई ने आपत्ति की तो उसे फर्जी तरीके से चालान कर दिया। इस मामले में कोर्ट के आदेश के बाद एसपी सिटी तलब नहीं हुए। इसके बाद वादी ने रिवीजन दाखिल किया। फैसला आने के बाद एसपी सिटी मनोज कुमार को भी अदालत में तलब कर लिया।