- शाहपुर के कौवाबाग रेलवे कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े हुई घटना
- कोरियर एजेंसी का डिलेवरी ब्वाय बना शातिर बदमाशों का निशाना
- 32 बोर के तमंचे से मारी गई गोली जो हो गई जांघ के आर-पार
<
- शाहपुर के कौवाबाग रेलवे कॉलोनी में बुधवार को दिनदहाड़े हुई घटना
- कोरियर एजेंसी का डिलेवरी ब्वाय बना शातिर बदमाशों का निशाना
- फ्ख् बोर के तमंचे से मारी गई गोली जो हो गई जांघ के आर-पार
GORAKHPUR:
GORAKHPUR: शाहपुर के कौवाबाग रेलवे कॉलोनी में सीनियर सेकेंड्री स्कूल के पास बुधवार को दिनदहाड़े कोरियर कंपनी का डिलेवरी ब्वाय लूट का शिकार हो गया। तीन युवकों ने उसे धोखे से डिलेवरी लेने के लिए बुलाया और महज लैपटॉप लूटने के लिए गोली मार दी। सूचना के बाद शाहपुर पुलिस ने मौके से फ्ख् बोर पिस्टल का एक खोखा बरामद किया है। इस मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू हो गई है। पुलिस मोबाइल कॉल डिटेल और टावर लोकेशन की मदद से हमलावरों की तलाश में जुटी है।
ऑनलाइन का था ऑर्डर
ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनी नापतौल से सुधीर पांडेय नाम के एक व्यक्ति ने मिनी लैपटॉप बुक किया था। इसकी डिलेवरी के लिए उसने कौवाबाग रेलवे कॉलोनी, निकट सीनियर सेकेंड्री स्कूल का पता दर्ज कराया। कंपनी ने एरामेचस कोरियर सर्विस के जरिए लैपटॉप गोरखपुर भेजा। इंदिरा नगर, कैंट स्थित इस कोरियर सर्विस के ऑफिस में नौसढ़, बेलीपार के दवइयां टोला निवासी मोती लाल श्रीवास्तव का पुत्र रवि श्रीवास्तव काम करता है। बुधवार को लैपटॉप की डिलेवरी देने के लिए उसने ऑफिस से निकलने से पहले पते के साथ दर्ज मोबाइल नंबर पर कॉल किया। दूसरी तरफ से बोलने वाले कथित सुधीर पांडेय ने उसे सीनियर सेकेंड्री स्कूल के सामने लैपटॉप पहुंचाने को कहा।
गेट पर खड़े थे युवक
सवा दो बजे के आस-पास रवि लैपटॉप लेकर बाइक से स्कूल के गेट पर पहुंचा। उस समय स्कूल गेट पर तीन युवक पहले से मौजूद थे। उन्हीं में से एक ने अपना परिचय सुधीर पांडेय के रूप में दिया। तस्दीक करने के लिए रवि ने पते के साथ दर्ज मोबाइल नंबर पर डायल किया तो खुद को सुधीर बताने वाले युवक के फोन की घंटी बजने लगी। क्ब्,089 रुपये का भुगतान लेकर लैपटॉप की डिलेवरी देनी थी। रवि ने खुद को सुधीर बताने वाले युवक से रुपये मांगे तो उसने अचानक पिस्टल निकालकर सीधे गोली चला दी। दाहिने पैर की जांघ में गोली आर-पार होने से वह सड़क पर गिरकर तड़पने लगा। इस बीच तीनों युवक थोड़ी दूर खड़ी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना
(पास्ट हिस्ट्री)
आनलाइन बुकिंग कर कोरियर कंपनी को बिना भुगतान किए सामान लूट लिए जाने की यह पहली घटना नहीं है। करीब साल भर पहले इसी तरह से कैंट थाने में लूट की एक और वारदात हो चुकी है। एक युवक ने रेलवे स्टेडियम कालोनी, निकट सैयद मोदी स्टेडियम के पते पर मंहगी घड़ी बुक कराई। कोरियर कर्मचारी डिलेवरी देने पहुंचा। सैयद मोदी स्टेडियम के पास पहुंचकर उसने पते के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन किया। थोड़ी देर बाद आए तीन युवक असलहे के बल वह घड़ी लूटकर फरार हो गए। इस मामले में कैंट थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डिलेवरी के संबंध में जिस नम्बर पर रवि की बात हुई थी, उससे आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्दी वे पकड़े जाएंगे।
हेमराज मीणा, एसपी सिटी
ऑनलाइन खरीदारी में रखें सावधानी
(फार योर हेल्प)
शाहपुर के कौवाबाग में भले ही डिलेवरी ब्वाय शातिरों के हाथ शिकार बना। सच ये भी है कि ऑनलाइन कंपनियों से सामान मंगाने के साथ उसकी डिलेवरी लेने तक कस्टमर लेवल पर भी खास सतर्कता जरूरी है। इसकी अनदेखी ही कभी-कभी भारी पड़ जाती है।
- ध्यान रखें कि जिस वेबसाइट से खरीदारी की जा रही है उसकी विश्वसनीयता क्या है।
- जो वेंडर प्रोडक्ट बेच रहा है, उस प्रोडक्ट के बारे में अन्य लोगों ने क्या रिव्यू डाला है।
- डिलेवरी के समय प्रोडक्ट की पैकिंग खोलते समय कोशिश करें कि वीडियो बना लें।
- यदि मनमाफिक प्रोडक्ट नहीं है या डैमेज है तो आप आसानी से क्लेम कर सकते हैं।
- प्रोडक्ट की खरीद से संबंध पेपर्स को संभाल के रखें क्योंकि ये वारंटी में काम आते हैं।
- कोशिश करें कि प्रोडक्ट अपने एड्रेस पर ही लें, बाहर डिलेवरी लेना अवाइड करें।