- गोरखपुर डिपो पर ट्यूज्डे मॉर्निग हुई घटना

-धक्का लगाते समय अनुबंधित बस का हुआ ब्रेक फेल, चपेट में आए बाइक सवार दंपत्ति

GORAKHPUR: गोरखपुर डिपो से निकल रही अनुबंधित बस की चपेट में आने से खोराबार के रहने वाले दंपत्ति बुरी तरह से घायल हो गए। घायल दंपत्ति को कैंट पुलिस ने डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। वहां से डॉक्टर ने दंपत्ति को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहीं मेडिकल कॉलेज ले जाने पर डाक्टरों ने महिला की हालत सीरीयस बताते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। पुलिस अनुबंधित बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है।

ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

ट्यूज्डे मार्निग 7.15 बजे गोरखपुर डिपो की बस संख्या यूपी-53 बीटी 9402 कुछ लोगों ने धक्का देना शुरू किया। तभी बस का ब्रेक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। बस की चपेट में आने से बाइक सवार जितेंद्र कुमार के पैर में गंभीर चोट आई है। वहीं उनकी पत्नी व गोद में बैठा बच्चा बुरी तरह से जख्मी हो गया। मौके पर पहुंचे रेलवे स्टेशन पुलिस चौकी इंचार्ज एसएन सिंह ने घायल दंपत्ति को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में एडमिट कराया। जहां से डाक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि महिला की हालत सीरियस होने के चलते परिजन उन्हें लखनऊ के सहारा हॉस्पिटल ले गए।

पुलिस ने बस को लिया कब्जे में

अनुबंधित बस को कैंट पुलिस थाने लेकर चली गई। पुलिस की मानें तो अनुबंधित बस का ब्रेक फेल होने से घटना हुई। आगे कार्रवाई की जा रही है। उधर यूपी रोडवेज के स्टेशन इंचार्ज बिश्राम प्रसाद ने बताया कि अनुबंधित बस मिथिलेश सिंह की है और ड्राइवर ज्योतिषी इसे चला रहा था। बस गोरखपुर डिपो से सलेमपुर के लिए जा रही थी। यूपी रोडवेज गोरखपुर रीजन के आरएम सुग्रीव कुमार राय ने बताया कि अनुबंधित बस में क्या कमी थी? उसकी रूटीन चेकिंग क्यों नहीं कराई गई और ब्रेक कैसे फेल हो गया? इन सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल कराई जा रही है। इस मामले में संबंधित बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गोरखपुर डिपो की अनुबंधित बस की चपेट में आने से दंपत्ति बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें डिस्ट्रिक्ट हास्टिपल में एडमिट कराया गया। वहीं बस को कब्जे में ले लिया गया है।

श्रीधराचार्य पांडेय, इंस्पेक्टर, कैंट थाना