गोरखपुर (ब्यूरो)।टीम ने मेन गेट से लेकर आर्ट फैकल्टी के सभी फ्लोर्स में चेकिंग की। इस दौरान कुछ कपल्स क्लासरूम और बाउंड्रीवॉल पर अनावश्यक रूप से बैठे मिले जिन्हें वॉर्निंग दी गई। इस दौरान संदेहास्पद लगे स्टूडेंट्स का आईडी कार्ड भी चेक किया गया। गाड़ी लेकर कैंपस में घुसे लोगों से भी टीम ने पूछताछ की।
हॉस्टल्स में भी होगा इंस्पेक्शन
इंस्पेक्शन से पहले प्रॉक्टोरियल बोर्ड की बैठक प्रॉक्टर ऑफिस में आयोजित हुई। इसमें यूनिवर्सिटी की सुरक्षा और अनुशासन के विषय पर विचार विमर्श हुआ और यह तय किया गया कि नियमित रूप से प्रॉक्टोरियल टीम कैंपस का इंस्पेक्शन करेगी। चीफ प्रॉक्टर प्रो। सतीश चन्द्र पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से कैंपस में इंस्पेक्शन किया गया, इसी तरह हॉस्टल्स में भी अभियान चलाकर चेकिंग की जाएगी। साथ ही ऐसे स्टूडेंट्स जो अपने कमरों में बाहरी लोगों को रुकने देते हैं उनको चिन्हित कर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिन स्टूडेंट्स के आवंटित कमरों में दूसरे लोग रहते हैं, उनका आवंटन निरस्त किया जाएगा।