GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग का दौर जारी है। प्रवेश संयोजक डॉ। बीएस राय ने बताया कि वेंस्डे को बीटेक में एडमिशन के लिए कुल 400 कैंडिडेट्स को बुलाया गया था। इनमें से कुल 113 कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए गए और उनके कॉलेज एलॉट किए गए। उन्होंने बताया कि 25 जून को 400-700 रैंक के कैंडिडेट्स को बुलाया गया है। तीन सौ कैंडिडेट्स को अपने डाक्यूमेंट्स के साथ आना है। बता दें, इस बार यूनिवर्सिटी में डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के दिन ही सीट आवंटन किया जा रहा है। इससे पहले ट्यूज्डे को बीटेक लैटरल एंट्री (डिप्लोमा धारक) के लिए प्रवेश प्रक्रिया पूरी हुई।
बीटेक काउंसिलिंग
25 जून - जनरल रैंक 401 से 700
26 जून - जनरल रैंक 701 से 1000
27 जून - जनरल रैंक 1001 से 1300
28 जून - आरक्षित सीटों पर प्रवेश