- एक ही दिन होगा डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन और सीट एलॉटमेंट
-24 से स्टार्ट होगी बीटेक की काउंसिलिंग
GORAKHPUR : मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए काउंसिलिंग की शुरुआत 22 जून से हो रही है। इस बार कैंडिडेट्स को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराने के दिन ही सीट एलॉट कर दी जाएंगी। एडमिशन कोऑर्डिनेटर डॉ। बीएस राय ने बताया कि 22 जून से शुरू हो रही काउंसिलिंग 28 जून तक चलेगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर स्टार्ट हो चुकी है। कैंडिडेट्स को वहीं रजिस्ट्रेशन फीस जमा करनी होगी। काउंसिलिंग सिर्फ एमएमएमयूटी कैंपस में ही होगी।
सभी डॉक्युमेंट्स के साथ पहुंचें कैंडिडेट्स
काउंसिलिंग के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचने वाले कैंडिडेट्स को सभी जरूरी डॉक्युमेंट्स साथ रखकर पहुंचना होगा। इसमें एजुकेशनल सर्टिफिकेट के साथ ही, एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड, रजिस्ट्रेशन स्लिप, काउंसिलिंग लेटर के साथ वेटेज सर्टिफिकेट भी साथ रखने होंगे। बीएस राय ने बताया कि कैंडिडेट्स काउंसिलिंग लेटर यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सीट एलॉटमेंट के वक्त कैंडिडेट्स को यूनिवर्सिटी के फेवर में 10000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट भी जमा करना होगा। यह रकम यूनिवर्सिटी फीस का हिस्सा होगी और बाकी रकम जमा करने के लिए कैंडिडेट्स को एक वीक का मौका दिया जाएगा।
सुबह 9 बजे होना है प्रेजेंट
उन्होंने बताया कि 22 जून से कैंडिडेट्स को सुबह 9 बजे कैंपस में पहुंच जाना होगा। सेम डे दिन में 2 बजे तक डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा, इसके बाद सीट एलॉटमेंट प्रॉसेज स्टार्ट हो जाएगी, साथ ही एडमिशन सर्टिफिकेट भी डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा। वहीं बीटेक लैटरल एंट्री में एडमिशन के लिए बीएससी पास स्टूडेंट्स, जो एंट्रेंस में शामिल हुए हैं, उन्हें सीटें खाली रहने पर एडमिशन का मौका दिया जाएगा।
काउंसिलिंग शेड्यूल -
22 जून - एमबीए व एमसीए
जनरल रैंक 1 से 100 तक
23 जून - बीटेक लैटरल एंट्री डिप्लोमा होल्डर
जनरल रैंक 1 से 250 तक
बीटेक :
24 जून - जनरल रैंक 1 से 400
25 जून - जनरल रैंक 401 से 700
26 जून - जनरल रैंक 701 से 1000
27 जून - जनरल रैंक 1001 से 1300
28 जून - रिजर्व्ड सीट्स पर एडमिशन