- संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2016 की काउंसलिंग के लिए डीडीयूजीयू में बनाया गया दो सेंटर
- दोनों सेंटर को-आर्डिनेटर की तरफ से पूरी की गई तैयारियां, दोनों सेंटर्स पर लगाए गए 30 कंप्यूटर सिस्टम
GORAKHPUR: लखनऊ यूनिवर्सिटी की मेजबानी में 6 जून से शुरू हो रहे संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2016 की काउंसलिंग की तैयारी जोरों पर है। बीएड काउंसलिंग को लेकर गोरखपुर जनपद में इसके लिए दो सेंटर बनाए गए हैं। पहले दिन इन दोनों सेंटर पर लगभग 600 कैंडिडेट्स के काउंसलिंग में शामिल होने की उम्मीद है।
14 जिले के 32 केंद्रों पर काउंसलिंग
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड -2016 की प्रवेश परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई। पूरे प्रदेश के 14 जिले में बने 32 केंद्रों पर कुल 2,63,000 कैंडिडेट्स की काउंसलिंग कराई जाएगी। डीडीयूजीयू को-आर्डिनेटर प्रो। अवधेश कुमार तिवारी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के एमबीए डिपार्टमेंट और संवाद भवन में कुल 30 कंप्यूटर सिस्टम लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि बीएड काउंसलिंग के संबंधित 5 जून को ट्रायल काउंसलिंग कराई जाएगी।
6 से होगी मेन काउंसिलिंग
वहीं अगले दिन 6 जून से शुरू हो रहे काउंसलिंग में 1-6500 रैंक वाले कैंडिडेट्स के एक साथ पूरे प्रदेश में काउंसलिंग शुरू कराई जाएगी। इस दिन कैंडिडेट्स के डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन, फीस सबमिशन होगा। डाक्यूमेंट्स वेरिफाइ और फीस सबमिट के बाद ही कैंडिडेट के मोबाइल फोन पर वन टाइम पासवर्ड का मैसेज प्राप्त हो जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट किसी भी साइबर कैफे से अपने पंसदीदा कॉलेज का सेलेक्शन कर सकता है।
21 दिन चलेगी काउंसलिंग
प्रो। अवधेश ने बताया कि 6 जून से शुरू हो रहे बीएड काउंसलिंग की अंतिम तिथि 26 जून डिसाइड की गई है। कुल 21 दिन काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि कैंडिडेंट्स को काउंसलिंग सेंटर पर दो बैंक डिमांड ड्रॉफ्ट लाना होगा। पहला ड्राफ्ट 500 रुपए और दूसरा 5000 रुपए का होगा। दोनों ड्राफ्ट फाइनेंस ऑफिसर, यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ, के नाम देय होगा।
कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना
- कैंडिडेट्स को ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स साथ लाना होगा।
- ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के फोटो कॉपीज भी साथ लाना होगा।
- ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स www.upbed.nic.in पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं।