- झंगहा क्षेत्र के अमहिया के पास पुलिस ने नष्ट की कच्ची की दर्जनों भट्ठियां

- 10 कुंतल लहन और 500 लीटर कच्ची नष्ट किया, फरार हो गए धंधेबाज

JHANGHA: एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को झंगहा पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान अमहिया के पास एक ईट भट्ठे पर छापा मारा। पुलिस यह देखकर हैरान रह गई कि वहां दर्जनभर से अधिक भट्ठियां सुलग रही थीं। पुलिस ने सभी को नष्ट किया। इस दौरान 10 कुंतल लहन और 500 लीटर कच्ची नष्ट किया। हालांकि कच्ची के धंधेबाज पुलिस के हाथ नहीं लग सके। पुलिस के छापेमारी की सूचना उन तक पहले ही पहुंच चुकी थी।

पहले ही मिल गई थी सूचना

अमहिया फरेन नाला के किनारे भृगुनाथ सिंह का ईट भट्ठा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां कच्ची की भट्ठी संचालित हो रही है। पुलिस ने गुरुवार को 4 बजे वहां धावा बोला। पुलिस के पहुंचने के पहले वहां से अधिकतर धंधेबाज फरार हो गए थे। वहीं पुलिस को देखते ही बचे लोग भी भाग गए।

ईट के साथ कच्ची कारोबार

झंगहा थानेदार अनिल यादव के नेतृत्व में मनोज राय, वीरेन्द्र यादव, सचिन यादव, मारकन्डेय तिवारी, श्यामनरायन यादव की टीम जब ईट भट्ठे स्थित मजदूर कॉलोनी में गई तो हैरान रह गई। हर रूम के आगे एक चूल्हा बना था। अंदर लहन और गैलन व डिब्बों में भरकर कच्ची रखी गई थी। कॉलोनी में दर्जनभर से अधिक कमरों में उससे भी अधिक चूल्हे दिखे।

नष्ट की भट्ठी

पुलिस ने कुदाल, डंडा आदि से दो दर्जन भट्ठियों को नष्ट कर डाला। इस दौरान 10 क्विंटल लहन और 500 लीटर कच्ची भी नष्ट किया। हालांकि पुलिस को एक भी धंधेबाज हाथ नहीं लगा। पुलिस का कहना है कि ईट भट्ठा संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।