गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें सीनियर क्लासेज यानि 10 से 12 तक के स्टूडेंट के लिए कई प्रोग्राम भी आर्गनाइज किए जाएंगे। इसका सर्कुलर गोरखपुर के 125 सीबीएसई स्कूलों में बोर्ड द्वारा भेज दिया गया है।
स्कूलों में होंगी एक्टिविटी
सात दिन चलने वाले वीएडब्ल्यू के तहत स्कूलों में तरह-तरह की एक्टिविटी कराकर स्टूडेंट को अवेयर करना है। इसके लिए स्कूल में बैनर, होर्डिंग, पोस्टर का प्रदर्शन कर बच्चों को करप्शन के बारे में बताया जाएगा। 10वीं से 12वीं तक के बच्चों को करप्शन की बुराई बताकर गलत काम न करने की शपथ दिलाई जाएगी।
बच्चों के बीच कराएं डिबेट
करप्शन की अधिक से अधिक नालेज बच्चों को हो। इसके लिए उनके बीच डिबेट कम्प्टीशन स्कूलों में कराए जाएंगे। इसके अलावा निबंध, भाषण, कार्टून, पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए स्कूलों को बच्चों को अवेयर करना होगा।
स्कूल में होगा सेमिनार
सीबीएसई द्वारा भेजे गए सर्कुलर के अनुसार वीएडब्ल्यू वीक के सातवें दिन स्कूल में सेमिनार आर्गनाइज कराए जाएंगे, जिसमें किसी एक्सपर्ट के द्वारा बच्चों को करप्शन पर जानकारी दिलाई जाएगी। इसमें बच्चे अपना जो भी सवाल होगा, उसे एक्सपर्ट से पूछ सकेंगे।
स्टूडेंट लेंगे ये शपथ
मेरा विश्वास है कि हमारे देश की आर्थिक, राजनीतिक तथा सामाजिक प्रगति में भ्रष्टाचार एक बड़ी बाधा है। मेरा विश्वास है कि भ्रष्टाचार का उन्मूलन करने के लिए सभी संबंधित पक्षों जैसे सरकार, नागरिकों और निजी क्षेत्र को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है। मेरा मानना है कि प्रत्येक नागरिक को सतर्क होना चाहिए और उसे सदैव ईमानदारी तथा सत्य निष्ठा के उच्चतम मानकों के प्रति बचनबद्ध होना चाहिए। साथ ही भ्रष्टाचार के विरूद्ध संघर्ष में साथ देना चाहिए।
लेनी होगी ये प्रतिज्ञा
.जीवन के सभी क्षेत्र में ईमानदारी तथा कानून का पालन करूंगा।
.न तो रिश्वत लूंगा ना ही रिश्वत दूंगा।
.सभी कार्य ईमानदारी और पारदर्शी रीति से करूंगा।
.जनहित में कार्य करूंगा।
.अपने निजी आचरण में ईमानदारी दिखाकर उदाहरण प्रस्तुत करूंगा।
.भ्रष्टाचार की किसी भी घटना की रिपोर्ट उचित एजेंसी को दूंगा।
सीबीएसई ने अच्छी पहल की है। करप्शन से होने वाली हानि को कोई अच्छे से समझ जाए तो कभी गलत कार्य में शामिल नहीं होगा। सात दिन स्कूलों में अलग-अलग एक्टिविटी के माध्यम से बच्चों को अवेयर किया जाएगा।
अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन