- एसपी सिटी से मुलाकात कर पार्षद ने बताया जान-माल का खतर
- सीओ गोरखनाथ करेंगे मामले की जांच, पार्षद पर पहले भी हो चुका है हमला
GORAKHPUR : जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि जनप्रतिनिधियों को जान से मारने की धमकी मिल रही है। गोरखनाथ एरिया के वार्ड नंबर 65 के पार्षद विजय राज को सूदखोरों से जान-माल का खतरा है। डर के मारे पार्षद परिवार समेत अपने रिश्तेदार के यहां रह रहे हैं। बच्चों की पढ़ाई चौपट हो चुकी है और सूदखोर दुकान पर कब्जा करने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त पार्षद मंगलवार को एसपी सिटी के पास पहुंचे और अपनी व्यथा सुनाई। एसपी सिटी ने सीओ गोरखनाथ को मामले की जांच सौंपी है।
ब्याज पर ली रकम
गोरखनाथ के रहने वाले भाजपा पार्षद विजय राज ने एसपी सिटी को सौंपे पत्र में लिखा है कि उन्होंने 2011 में हुमायूंपुर के एक व्यक्ति से 1 लाख और शेखपुरवा के रहने वाले से 3 लाख रुपये 2 प्रतिशत ब्याज पर लिए। वह हर माह पर उन्हें ब्याज की रकम पहुंचाते रहे। पार्षद ने बताया कि सूदखोर को कुल 14 लाख रुपये ब्याज देने के बावजूद जान-माल की धमकी दी जा रही है। सूदखोर आये दिन पार्षद से मूलधन के अलावा 20 लाख रुपये ब्याज की डिमांड कर रहे हैं। जबकि पार्षद की मानें तो उसने 3 लाख रुपए ब्याज पर लिए और ब्याज की रकम माहवार देता रहा।
दो साल से बंद है दुकान
पार्षद ने बताया कि दो साल से सूदखोर प्रताडि़त कर रहे हैं। घर से बाहर रहने के कारण बच्चों की पढ़ाई चौपट हो गई है। पार्षद की गोरखनाथ मंदिर परिसर के बाहर शॉप है जो दो साल से बंद है। सूदखोरों ने धमकी दी है किरकम न लौटाने पर शॉप पर कब्जा किया जाएगा। इलाज के अभाव में पार्षद का आठ माह का बच्चा मर गया। पार्षद सूदखोरों के डर से चिलुआताल में अपने रिश्तेदार के यहां रह रहा है। विजय ने बताया कि 2012 में पैसे के चलते कुछ लोगों ने उसे गोली मारी थी। गोली कमर में लग गई थी। काफी दिनों तक इलाज चला, लेकिन कमर में धंसी गोली आज तक नहीं निकल पाई है।