गोरखपुर (ब्यूरो)।सोमवार को महिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंची मरीज संक्रमित मिली। महिला को तेज बुखार के साथ बदन में दर्द और हरारत की शिकायत थी। उसके साथ मासूम बच्चा भी था। डॉक्टरों ने कोविड जांच कराई, जिसमें वह संक्रमित मिली। भटहट में सात माह की मासूम और 15 वर्ष की किशोरी संक्रमित मिली। पिछले 24 घंटे में दूसरी किशोरी संक्रमित मिली है। इसके अलावा अर्बन पीएचसी पर भी एक युवक संक्रमित मिला है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 68 हजार 501 हो गई। जिसमें से 47 एक्टिव संक्रमित हैं।
कोरोना से बचाव के प्रति किया जागारुक
कोरोना से बचाव के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए अब इंटेलीजेंट मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) का भी सहारा लिया जाएगा। इस सिस्टम के जरिए लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है, अब इसके साथ कोरोना से बचाव के लिए भी लोगों को सतर्क किया जाएगा। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने इस संबंध में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल से बात की है। उन्होंने सहमति दे दी है। सीएमओ ने कोरोना से बचाव के नियमों को अपनी आवाज में आडियो रिकॉर्डिंग कर नगर निगम को भेज दिया है। एक-दो दिन में उसे आईटीएमएस से समय-समय पर प्रसारित किया जा सकता है। रिकॉर्डिंग में मास्क लगाने, भीड़ में न जाने और शारीरिक दूरी के पालन पर जोर दिया गया है।