जारी रहा बहिष्कार, नहीं हुआ मूल्यांकन
GORAKHPUR:
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन को लेकर घमासान अभी भी जारी है। एक ओर जहां माध्यमिक शिक्षा विभाग क्भ् दिन के अंदर सभी कापियों को चेक करने का दबाव बना रहा है, वहीं तीसरे दिन एक भी कॉपी के बंडल खोले नहीं जा सके। सभी शिक्षक संगठनों के बहिष्कार के चलते फ्0 मार्च से होने वाली कॉपी चेकिंग का प्रॉसेस अब तक शुरू नहीं हो सका है। वेंस्डे को भी शिक्षकों ने पूरी तरह मूल्यांकन का बहिष्कार किया। इससे एक भी कॉपी का बंडल नहीं खोला जा सका। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहा कि जब तक सभी मांग नहीं मानी जाएंगी, तब तक मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रहेगा। वेंस्डे को सभी संगठन ने एक जुट होकर मूल्यांकन का बहिष्कार किया। हालांकि सोर्सेज के मुताबिक थर्सडे को कापियों के चेक होने का प्रॉसेस शुरू हो सकता है। एक या दो संगठन बहिष्कार को छोड़ कर कॉपी चेक करने के लिए आ सकते हैं। हालांकि चेतनारायण गुट और वित्तविहीन संगठन ने अभी भी मूल्यांकन का बहिष्कार जारी रखने के संकेत दिए हैं। जितना समय बीत रहा है, अधिकारियों के मुश्किलें उतनी ही बढ़ रही हैं।