- डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के 34वें दीक्षांत के तहत चलेगा कार्यक्रमों का दौर
GORAKHPUR: 34वें दीक्षांत समारोह के लिए डीडीयू यूनिवर्सिटी पूरी तरह तैयार हो गया है। सोमवार को सप्ताह भर चलने वाले प्रोग्राम्स से दीक्षांत सप्ताह का आगाज होगा। इसमें अलग-अलग दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाने हैं, जिसमें एजुकेशनल वर्कशॉप से लेकर सांस्कृतिक आयोजन भी होंगे। दीक्षांत समारोह की शुरुआत सोमवार को कुलपति प्रो.अशोक कुमार 'स्टेम सेल : बायोमेडिसिन का भविष्य' विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। 15 से 20 फरवरी तक प्रोग्राम होंगे, जबकि 21 फरवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होनी है। मुख्य प्रोग्राम 22 फरवरी को प्रस्तावित है।
यह होंगे प्रोग्राम
15 फरवरी - संवाद भवन - कुलपति द्वारा 'स्टेम सेल : बायोमेडिसिन का भविष्य' विषय पर व्याख्यान
16 फरवरी - संवाद भवन : पूर्व अध्यक्ष भौतिकी प्रो.जेपी चतुर्वेदी द्वारा 'अकल्टेशंस आफ आवर मून ह्वाइल ड्रिफ्टिंग इन स्काई'
17 फरवरी - अमृता कला वीथिका - फोटो प्रदर्शनी
18 फरवरी : संवाद भवन - प्राणि विज्ञान विभाग के आचार्य प्रो। डीके सिंह का 'प्लेनेट अर्थ ऑन द ऐज' विषय पर व्याख्यान और अमृता कला वीथिका - पेंटिंग प्रदर्शनी
19 फरवरी - प्राचीन इतिहास विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो। माता प्रसाद त्रिपाठी द्वारा 'पुरा वैदिक कोशल' विषय पर विशेष व्याख्यान
19 फरवरी - दीक्षा भवन - अखिल भारतीय काव्य महोत्सव
20 फरवरी - दीक्षा भवन - सांस्कृतिक कार्यक्रम