GORAKHPUR :
डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी में मंडे से कनवोकेशन वीक की शुरुआत होगी। यह वीक ख् फरवरी से म् फरवरी तक सेलिब्रेट किया जाएगा। डीएसडब्लू डॉ। रजनीकांत पांडेय ने बताया कि इसमें यूनिवर्सिटी के डिफरेंट डिपार्टमेंट्स अपने-अपने प्रोग्राम ऑर्गेनाइज करेंगे। इस सीरीज में ख् फरवरी को संवाद भवन में सोश्योलॉजी डिपार्टमेंट की ओर से जेएनयू नई दिल्ली के पद्मभूषण प्रो। टीके ऊमन का लेक्चर ऑर्गेनाइज किया जाएगा। वहीं ट्यूज्डे को यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। अशोक कुमार डाइट एंड कैंसर प्रिवेंशन पर लेक्चर देंगे। इवनिंग में फाइन आर्ट्स एंड म्यूजिक डिपार्टमेंट की ओर से कल्चरल प्रोग्राम पेश किए जाएंगे। वेंस्डे को मनोविज्ञान विभाग की ओर से काशी हिंदु यूनिवर्सिटी प्रो। आरसी मिश्र का कल्चर एंड सोसिएटल डेवलपमेंट पर लेक्चर होगा। वहीं क् बजे दीक्षा भवन में कवि सम्मेलन और मुशायरा ऑर्गेनाइज किया जाएगा। डॉ। पांडेय ने बताया कि भ् फरवरी को इंग्लिश डिपार्टमेंट की ओर से वर्ल्ड लिटरेचर कांसेप्ट एंड प्रैक्टिसेज पर पूर्व वीसी प्रो। एके सिंह का लेक्चर होगा। वहीं कुमाऊ यूनिवर्सिटी के प्रो। एसबी पांडेय म् फरवरी को मैथमेटिक्स इन क्लासिकल इंडिया पर लेक्चर देंगे।