- आईटीएम गीडा और आईटीएम फॉर विमेन का कनवोकेशन हुआ ऑर्गेनाइज
- यूपीटीयू के वीसी प्रो। आरके खंडाल रहे प्रोग्राम के चीफ गेस्ट
GORAKHPUR :
इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट का म्वां और आईटीएम फॉर्म विमेन का दूसरा कनवोकेशन ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें सीएस ब्रांच की निशिता शुक्ला को ओवरऑल टॉपर चुना गया। इसके साथ ही आईटीएम फॉर विमेन की बीटेक ईसी की आकांक्षा गुप्ता को ओवरऑल टॉपर चुना गया। इन दोनों को क्0-क्0 हजार रुपए कैश के साथ डिग्री अवार्ड की गई। प्रोग्राम के चीफ गेस्ट यूपीटीयू के वीसी प्रो। आरके खंडाल ने टॉपर्स स्टूडेंट्स को डिग्री, मेडल और कैश प्राइज देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने यूथ को मर्यादा की परंपरा को अनुकरण करने की सलाह दी। इस मौके पर सिल्वर मेडल पाने वाले को ब्000 और ब्रांज मेडल पाने वाले स्टूडेंट्स को फ्000 कैश प्राइज भी दिया गया। चीफ गेस्ट का वेलकम कृष्णा एजुकेशनल सोसाइटी के सेक्रेटरी श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया। वोट ऑफ थैंक्स प्रो। आरपी मणि ने और प्रोग्राम का संचालन डॉ। निवेदिता लाल ने किया।
इन स्ट्रीम के स्टूडेंट्स को मिली डिग्री
एमबीए, बीफॉर्मा, बीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंयुनिकेशन, कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग)
फाइनल इयर मेडलिस्ट आईटीएम -
स्ट्रीम गोल्ड सिल्वर ब्रांज
एमबीए शशि भूषण नेहा आकृति
एमसीए अविनाश कुमार श्वेता अंकित सैनी
ईसीई सोवाना खान ज्योति प्रकाश शुभ्रा गोपालन
सीएस नितिशा शुक्ला राधा जालान रूपाली श्रीवास्तव
आईटी करिश्मा मद्धेशिया आयुष बर्नवाल
एमई सुकृति यादव राजेश्वर प्रसाद आदित्य प्रताप
सीई प्रतिभा सिंघ प्रियव्रत अंकित कुमार गुप्ता
पीएच मयंक राय श्रुति गुप्ता पारुल
फाइनल इयर मेडलिस्ट आईटीडब्लू -
स्ट्रीम गोल्ड सिल्वर ब्रांज
सीएस निक्की कुमारी रोशनी सिंह शिवानी सिंह
ईसीई आकांक्षा गुप्ता स्निग्धा सिंह ज्योति जायसवाल