- बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में उपाधि वितरण समारोह

-चीफ गेस्ट ने दिए सफल जीवन के लिए पांच मूल मंत्र

GORAKHPUR: गीडा स्थित बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज में उपाधि वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस आयोजन के चीफ गेस्ट रहे डॉ। राम मनोहर लोहिया, अवध यूनिवर्सिटी के एक्स वीसी प्रो। राम अचल सिंह ने कहा कि स्टूडेंट्स का सर्वागीण विकास करना और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना प्रत्येक शिक्षण संस्थान का धर्म है। गुणवत्ता को बढ़ावा दिए बगैर हम वैश्विक स्तर पर टिक नहीं सकते हैं। उन्होंने सफल जीवन के लिए पांच मूल मंत्र दिए। इसमें कठिन परिश्रम, कठिन परिश्रम उद्देश्यों की पूर्ति के लिए, कठिन परिश्रम उद्देश्यों की पूर्ति के लिए पवित्र भाव से करना, सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ पवित्र भाव से उद्देश्यों की पूर्ति हेतु कठिन परिश्रम करना और हर समय और हर उम्र में सीखने के लिए अपने को तैयार रखना।

सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थान बनाना उद्देश्य

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बीआईटी कॉलेज के चेयरमैन डॉ। आरए अग्रवाल ने कहा कि यह संस्थान भारत का सर्वश्रेष्ठ तकनीकी संस्थान बने और हमारे संस्थान के स्टूडेंट्स विश्व के कोने-कोने में दिखाई दें। ऐसा हमारा उद्देश्य है। इस सपने को साकार करने के लिए हम सभी टीचर्स, प्रबंधन, कर्मचारी और स्टूडेंट्स अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। कॉलेज की स्टूडेंट आशावरी पांडेय व कीर्ति अग्रहरि ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारी दीपक अग्रवाल, प्रो। जेपी गुप्ता, प्रो। एनपी शुक्ला, प्रो। सीएम प्रसाद, प्रो। अलक रॉय, रजिस्ट्रार एचएन सिंह, इं। सच्चिदानंद चतुर्वेदी, इं। एसबी लाल, इं। घनश्याम तिवारी, इं। अरूण मिश्रा, इं। विजय श्रीवास्तव, डॉ। संतोष कुमार त्रिपाठी, अंकित दोचानिया, डॉ। पंकज श्रीवास्तव, डॉ। डीके द्विवेदी, डॉ। लतेंद्र श्रीवास्तव समेत कॉलेज के सभी शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।