- सिंचाई विभाग के आधा दर्जन ठेकेदारों ने चीफ इंजीनियर पर लगाया आरोप
GORAKHPUR : सिंचाई विभाग के टेंडर में चीफ इंजीनियर ने जमकर गोलमाल किया है। इस साल बाढ़ से बांधों को बचाने के लिए निकाले गए 175 करोड़ रुपए के टेंडर में चीफ इंजीनियर ने अपने चहेतों को टेंडर देकर खुलेआम सरकारी खजाना लुटाया है। मई माह में निकले टेंडर में फर्जी कागज लगाने वाले ठेकेदारों को काम दे दिया है। संडे को सिंचाई विभाग के ठेकेदारों ने प्रेस कांफ्रेंस कर ये आरोप लगाया। उन्होंने प्रमुख सचिव और कमिश्नर को पत्र लिखकर गोलमाल की जानकारी दी। ठेकेदार रामनारायण यादव व शंभूशरण यादव ने बताया कि कई ठेकेदारों ने टेंडर के दौरान जो कागजात लगाए हैं, उनमें कैरेक्टर प्रमाण पत्र की वैधता खत्म हो गई है। कई ठेकेदार एक से अधिक फर्म के प्रोपराइटर हैं और उन्होंने टेंडर के लिए अप्लाई किया। ऐसे मामलों की जांच की जानी चाहिए।