- सुपारी किलर आशू सिंह ने 18 सितंबर को ही जेल से मांगी थी 10 लाख रुपए की रंगदारी

- एसएसपी से पीडि़ता ने लगाई गुहार, तब जाकर खोराबार पुलिस ने दर्ज किया केस

GORAKHPUR: पुलिस पीडि़त को परेशान और अपराधियों को बचाने का शायद कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती। नया मामला खोराबार पुलिस का है। 18 सितंबर को ही खोराबार एरिया के लहसड़ी में रहने वाली मीरा त्रिपाठी से जेल में बंद गांव के शातिर बदमाश आशू सिंह ने फोन पर दस लाख रुपए की रंगदारी मांगी लेकिन पुलिस तहरीर लेकर सोई रही। सौ नंबर पर नोटिस नहीं लेने के बाद महिला ने लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। मंगलवार को जब एसएसपी से गुहार लगाई तब जाकर पुलिस ने केस दर्ज किया। आशू ने रंगदारी नहीं देने पर महिला और उनकी एकलौती बेटी को जान से मारने की धमकी भी दी है।

सौ नंबर पर भी नोटिस नहीं

लहसड़ी की रहने वाली मीरा त्रिपाठी के मोबाइल पर 18 सितंबर को सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास मोबाइल नंबर 7270934256 से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने अपना नाम आशू सिंह बताते हुए दस लाख रुपये रंगदारी की डिमांड की। यह रकम जेल में न पहुंचाने पर उसने उनको और उनकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी।

एसएसपी ने लिया संज्ञान

धमकी भरे कॉल आने से दहशत में आईं मीरा त्रिपाठी ने तुरंत सौ नंबर पर इसकी सूचना दी। नोटिस नहीं लेने पर खुद खोराबार थाने पहुंचकर लिखित तहरीर दी लेकिन सुनवाई नहीं हुई। मंगलवार को एसएसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई। जिसके बाद खोराबार पुलिस ने केस दर्ज कर मीरा त्रिपाठी के घर के आसपास की गतिविधियों पर नजर रखना शुरू कर दिया है।

बॉक्स

एकलौती बेटी ही बची है सहारा

कुछ साल पहले पति के निधन के बाद से मीरा त्रिपाठी, इकलौती बेटी के साथ रहती हैं। भरण-पोषण का कोई साधन न होने की वजह से उन्होंने खाली पड़ी अपनी जमीन बेचने का फैसला किया। सौदा तय हो गया था। बैनामा होना बाकी था। इस सौदे के बारे में पता चलने पर जेल में बंद आशू सिंह ने रंगदारी के लिए उनको कॉल किया और जमीन के सौदे का हवाला देते हुए उनसे दस लाख रुपये की मांग कर डाली।

बॉक्स

सुपारी किलर है आशू

मीरा त्रिपाठी से रंगदारी मांगने वाला आशू सिंह सुपारी किलर है। चौरी चौरा के महादेव जंगल के ग्राम प्रधान मनोज यादव की 27 अगस्त 2015 को हत्या हुई थी। इसी मामले में चौरी चौरा पुलिस ने आशू सिंह को अरेस्ट कर जेल भेजा था। तभी से वह जिला कारागार में बंद है।