- लोकल फॉल्ट और पब्लिक की शिकायत समाप्त करने के लिए लगे थे 210 संविदाकर्मी

- दिसंबर माह से वेतन न मिलने के कारण 16 जुलाई से कार्य बहिष्कार करेंगे संविदाकर्मी

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बरसात का मौसम आ गया है। डेली बारिश और आंधी आ रही है। इन आंधी-पानी के कारण वर्षो पहले लगाए गए जर्जर तार और ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट हो जा रहे हैं। इन फॉल्ट को बिजली विभाग 4 से 5 घंटे में सही कर देता है, लेकिन बिजली विभाग के संविदाकर्मियों को पिछले सात माह से एक रुपए बतौर वेतन नहीं मिला है। वेतन की मांग को लेकर यह संविदाकर्मियों ने 1 जुलाई से कार्य बहिष्कार की घोषणा कर दी है। संविदाकर्मियों के कार्य बहिष्कार की घोषणा की सूचना मिलते ही बिजली विभाग में हड़कंप मच गया और अफसर आखिरकार वार्ता करने को तैयार हुए। संविदाकर्मियों ने 15 जुलाई तक का समय देते हुए कहा कि वेतन नहीं मिला तो 16 जुलाई से कार्य बहिष्कार कर देंगे और जब तक खाते में पैसा नहीं आएगा, तब तक काम पर नहीं लौटेंगे।

दिसंबर से नहीं मिला वेतन

बिजली विभाग में लाइनमैन और कुली की कमी होने के कारण हर साल सिटी में संविदाकर्मियों का रखा जाता है। उसी क्रम में दिसंबर 2014 में सिटी की बिजली सप्लाई सुचारू रूप से संचालित करने के लिए सभी सब स्टेशनों पर 3-3 संविदा गैंग की तैनाती की थी। यह संविदाकर्मी पिछले 7 माह से बिना वेतन का काम कर रहे हैं। हर माह यह वेतन मांगते हैं, लेकिन उनको केवल आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिलता है। संविदाकर्मी के ठेकेदार विजय चौधरी ने बताया कि पिछले दिसंबर माह से वेतन नहीं मिला है, जिसके कारण सिटी के 210 संविदाकर्मियों के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इनका ईपीएफ भी नहीं जमा हो रहा है जिसके कारण आने वाले समय में इनके सामने संकट खड़ा हो सकता है।

यह हो सकती है प्रॉब्लम

- लोकल फॉल्ट टाइमली सही नहीं हो पाएंगे।

- केबल को भी नहीं बदला जा सकता है।

- मीटर रीडिंग की जांच नहीं हो पाएगी।

- मीटर नहीं बदले जा सकते।

- नए कनेक्शन नहीं जुड़ सकते।

- बिजली कटौती की जानकारी भी मुश्किल से होगी।

- छोटी-छोटी जानकारियां भी समय से पब्लिक को नहीं मिलेगी।

कार्य बहिष्कार की सूचना संविदाकर्मियों ने दी है। उनसे बातचीत की जा रही है। अगर वह हड़ताल पर चले जाएंगे तो सिटी में प्रॉब्लम खड़ी हो जाएगी। इसकी जानकारी भी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

आरआर सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम

मीटिंग हुई थी और उसके बाद अफसरों ने बात की गई। अफसरों के आश्वासन के बाद निर्णय हुआ है कि 16 जुलाई तक वेतन नहीं आया तो हम कार्य बहिष्कार करेंगे।

विजय प्रसाद चौधरी, जोनल अध्यक्ष, विद्युत मजदूर कल्याण समिति