- पांच लाख एलपीजी कंज्यूमर्स में महज 1,74,000 कंज्यूमर्स को ही मिलेगा सब्सिडी
- बाकी के 3,26,000 एलपीजी कंज्यूमर्स को आधार नंबर से लिंक्ड होने के बाद ही मिलेगा सब्सिडी
GORAKHPUR: एक जनवरी ख्0क्भ् से डीबीटीएल (डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर ऑफ एलपीजी) के तहत कंज्यूमर्स को सब्सिडी उनके बैंक खाते में मिलेगी। जिन कंज्यूमर्स ने इसके लिए फॉर्म भर दिया है और उनका खाता लिंक हो गया है उन्हें अब सब्सिडी एकाउंट में मिलेगी। जो कंज्यूमर्स अभी ऐसा नहींकर सके हैं उन्हें चिंता करने की जरूरत नहींहै। वे फ्क् मार्च ख्0क्भ् के पहले पहले अपना एकाउंट लिंक करा लें, ताकि उन्हें भी यह सुविधा मिल सके।
अब तक क्.7ब् लाख ही लिंक्ड
गोरखपुर जनपद में अब तक क्.7ब् लाख कंज्यूमर्स के ही लिंक हो सके हैं। उन्हें जनवरी से ही सब्सिडी खाते में मिलने लगेगी। सरकार की डीबीटीएल योजना को पहल के नाम से जाना जाता है। इस योजना के तहत से एक तरफ देश में हर तरफ एलपीजी कंज्यूमर्स को सब्सिडी देने के लिए आधार कार्ड से गैस एजेंसी और बैंक से लिंक कराया जा रहा है वहीं गोरखपुर जनपद के भ् लाख एलपीजी कंज्यूमर्स में अभी तक क्,7ब्,000 कंज्यूमर्स ही लिंक हो सके हैं। बाकी के फ्,ख्म्,000 एलपीजी कंज्यूमर्स को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से 90 दिन की और मोहलत दी गई है। यानी बाकी के कंज्यूमर्स को सब्सिडी का लाभ नये फाइनेंसियल इयर में मिलेगा।
लगाए जाएंगे अतिरिक्त इंप्लाई
पेट्रोलियम कंपनियों की माने तो इन तीन महीने में फ्,ख्म्,000 एलपीजी कंज्यूमर्स के आधार कार्ड से लिंक कराए जाएंगे। इसके लिए गोरखपुर जनपद के आईओसी, बीपीसी और एचपी कंज्यूमर्स के लिए गैस एजेंसीज पर अतिरिक्त लोगों को नियुक्त किया जाएगा, ताकि जल्द से जल्द से कंज्यूमर्स को यह सुविधा दी जा सके। वहीं सेंट्रल गवर्नमेंट की तरफ से सभी बैंक को निर्देश जारी किए गए हैं कि वह खाताधारकों के आधार नंबर को लिंक कराने में कंज्यूमर्स पर पूरा फोकस करें।
भ्म्8 रुपए मिलेंगे एडवांस में
पेट्रोलियम कंपनी की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, आधार कार्ड से लिंक्ड एलपीजी कंज्यूमर्स को इस महीने से भ्म्8 रुपए एडवांस में उनके खाते में डॉयरेक्ट भेजा जाएगा। उसके बाद से एलपीजी कंज्यूमर्स को इंटरनेशनल मॉर्केट के रेट से एलपीजी सिलेंडर लेना होगा। बाद में आधार कार्ड से लिंक्ड उपभोक्ताओं के खाते में सब्सिडी की रकम भेजी जाएगी।
इन पर डालें नजर
भ्,00000
गोरखपुर जिले में एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या
क्,7ब्,000
आधार कार्ड से लिंक्ड एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या
फ्,ख्म्,000
लिंक न होने वाले उपभोक्ताओं की संख्या
नंबर्स ऑफ गैस एजेंसी इन गोरखपुर डिस्ट्रिक्ट
आईओसी - क्ब्
बीपीसी - भ्
एचपी - ब्
पांच लाख एलपीजी कंज्यूमर्स में से क्,7ब्,000 कंज्यूमर्स को सब्सिडी का लाभ मिलेगा। बाकी के कंज्यूमर्स को आधार कार्ड से लिंक कराया जा रहा है। जिनके पास आधार कार्ड नहीं है वे फॉर्म नंबर चार भरके जमा करें। उन्हें भी इसका लाभ मिलेगा।
चेतन पटवारी, मैनेजर, आईओसी, गोरखपुर
वर्जन
एलपीजी कंज्यूमर्स को डीबीटीएल स्कीम के तहत उन्हें सब्सिडी का लाभ मिलना शुरू हो गया है। जिन्हें नहीं मिल सका है। उन्हें भी आने वाले दिनों में मिलने शुरू हो जाएंगे।
गंगा सागर राय,
प्रेसीडेंट, पूर्वाचल गैस एसोसिएशन, गोरखपुर