- गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर को एक व्यक्ति ने सुनाया दुखड़ा
GORAKHPUR: 'साहब आप ही कर दीजिए, जेई साहब दौड़ाकर पसीना छुड़ा देंगे.' यह दर्द शनिवार को बिजली विभाग के गोरखपुर जोन के चीफ इंजीनियर डीके सिंह के सामने एक व्यक्ति कौड़ीराम एरिया के हरिश्चंद सिंह ने सुनाया। वह अपने यहां सांसद निधि से कुछ विकास कार्य कराने के लिए आए हुए थे। इस पर चीफ इंजीनियर डीके सिंह ने कहा कि आप लेकर पत्र आए और मुझे केवल पत्र पढ़ने में जो समय लगा हो, हस्ताक्षर कर दिया कि नहीं। अब इस कागज को लेकर एसई साहब के पास चले जाइए और जेई से हस्ताक्षर करा लीजिए। इस पर हरिश्चंद सिंह ने कहा कि साहब, आप ही कर दीजिए जेई साहब तो पब्लिक को केवल दौड़ाना जानते हैं। एक हस्ताक्षर के लिए तीन दिन दौड़ाते हैं जेई साहब। हरिश्चंद की बात को भले ही अन्य अफसरों ने हल्के में लिया, लेकिन अवर अभियंताओं की कारगुजारी अफसरों को उस व्यक्ति ने बताया दिया। हालांकि चीफ साहब भी जेई साहब पसीना छुड़ाने की बात पर कुछ भौंचक्के तो रह गए। लेकिन अफसर होने के कारण खुल कर नहीं बोले और हरिश्चंद को आश्वासन दिया कि आप जाइए जेई साहब हस्ताक्षर जरूर कर देंगे।