रेलवे बस स्टेशन पर बस के भीतर से लापता हुआ बैग लावारिस हाल में कलेक्ट्रेट कैंपस के नाली के पास गिरा मिला। शिकायत प्रकोष्ठ में तैनात कांस्टेबल अश्वनी दुबे ने बैग को खंगालकर उन्होंने डीआईजी-एसएसपी को जानकारी दी। बैग में मिले कागजात पर लिखे नंबर के आधार पर उसके ऑनर को सूचना दी गई। बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज निवासी मोहम्मद याकूब कौशन विकास मिशन में ट्रेनर हैं। वह सोमवार सुबह करीब छह बजे महराजगंज जिले में अधिकारियों के साथ मीटिंग में शामिल होने जा रहे थे। महराजगंज की बस में सवार होकर उन्होंने अपना सामान रख दिया। थोड़ी देर बाद देखा उनका बैग गायब है। वह बस में बैग तलाशने लगे तो लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति बैग लेकर जाते हुए देखा गया है। बैग की तलाश में उन्होंने रेलवे कॉलोनी पुलिस चौकी पर सूचना दी। इसके बाद कैंट थाना पर तहरीर दी। इस चक्कर में वह महराजगंज नहीं जा पाए। उधर, बैग के बारे में जानकारी मिलने पर अश्वनी दुबे ने कब्जे में ले लिया। तलाशी लेने पर उसमें लैपटॉप, कौशल विकास की ट्रेनिंग से संबंधित कागजात मिले। मोबाइल नंबर के आधार पर उनको पुलिस ने सूचना दी। एसएसपी ऑफिस पहुंचकर उन्होंने अपना बैग वापस लिया। बैग में रखे दो हजार रुपए भी सुरक्षित थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि सरकारी सामान समझकर चोर ने बैग को बिना खंगाले ही छोड़ दिया।