- बांसगांव एरिया के कौड़ीराम का मामला
- एसपी आजमगढ़ के दफ्तर में तैनात है कांस्टेबल
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : शादी में कार की डिमांड न पूरी होने पर कांस्टेबल ने नवविवाहिता को छोड़ दिया। दो साल तक उसकी पत्नी और ससुराल के लोग मामला सुलझने का इंतजार करते रहे, लेकिन वर्दी के गुमान में डूबे कांस्टेबल ने समझौते से मना कर दिया। वह अब अपनी पत्नी को धमका रहा है। पति की हरकतों से परेशान युवती ने आईजी से मिलकर कार्रवाई की मांग की।
बहुत कुछ दिया दान दहेज, कार मांग रहा था कांस्टेबल
बांसगांव एरिया के कौड़ीराम से एक युवती अपनी मां के साथ आईजी से मिलने पहुंची। युवती ने बताया कि तीन साल पहले उसकी शादी युवक से हुई। पिता ने हैसियत के मुताबिक दान दहेज दिया, लेकिन पुलिस में भर्ती होने के बाद कांस्टेबल कार की डिमांड करने लगा। कार की डिमांड पूरी न होने पर उसने उत्पीड़न शुरू कर दिया। एक दिन अचानक कौड़ीराम चौराहे पर उसको छोड़कर चला गया। करीब दो साल से वह मायके में रह रही है। इस बीच मामले को सुलझाने का कई बार प्रयास किया, लेकिन एसपी आजमगढ़ के दफ्तर में तैनात कांस्टेबल अपनी जिद पर अड़ा है। युवती ने लालची कांस्टेबल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। आईजी सतीश माथुर ने मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।