- चीफ प्रॉक्टर के दु‌र्व्यवहार के खिलाफ गर्ल स्टूडेंट ने वीसी को लिखा पत्र

GORAKHPUR: 'वीसी सर, आप हमारे पैरेंट्स के समान हैं। आपसे आशा करती हूं आप चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश चंद्र पांडेय को दिशा निर्देशित करेंगे कि वह नेट-जेआरएफ क्वालिफायड व अन्य स्टूडेंट्स से अच्छा बर्ताव करें। इसी आशा उम्मीद के साथ आपको यह पत्र लिख रही हूं' डीडीयूजीयू के वीसी को यह पत्र लिखा है बीए सेकेंड इयर की स्टूडेंट ऐश्वर्या त्रिपाठी ने।

एनिमिया की पेशेंट

ऐश्वर्या ने वीसी को लिखे पत्र में कहा है कि वह दीक्षा भवन से अपनी सेकेंड इयर की मार्कशीट लेकर स्कूटी से आ रही थी। अभी वह मेन गेट पर पहुंची ही थी चीफ प्रॉक्टर डॉ। सतीश चंद्र पांडेय ने रोक लिया। पूछने लगे कि कहां से आ रही हो? मैंने रिजल्ट लेकर आने की बात बताई तो उन्होंने तुरंत यह बोला की हेलिकॉप्टर से क्यों नहीं गई थी? अगर अगली बार देखा तो निलंबित कर दूंगा। ऐश्र्वा ने कहा है कि वह एनिमिया की पेशेंट हैं। ऐसे में गेट से दीक्षा भवन तक चिलचिलाती धूप में जाना संभव नहीं है। इसलिए विनम्र निवेदन है कि व्यंगात्मक ढंग से बोलने वाले इस चीफ प्रॉक्टर को निर्देशित कर अपने व्यवहार में सुधार लाने के लिए निर्देशित करें।