- सर्वे का काम पूरा न करने और रिपोर्ट पेश न करने पर कमिश्नर ने दिए निर्देश
- वहीं 38 गाडि़यों का परमिट निरस्त करने के लिए किया निर्देशित
GORAKHPUR: आदेश के बाद भी सर्वे पूरा न करने और टाइमली अपनी रिपोर्ट न बनाना, परिवहन विभाग के एआरटीओज को भारी पड़ा। काम में लापरवाही पर सख्त नाराजगी जताते हुए कमिश्नर अनिल कुमार ने सभी एआरटीओ का वेतन अगली बैठक तक रोकने का निर्देश दिया। कमिश्नर आयुक्त सभागार में संभागीय परिवहन प्राधिकरण (आरटीए) की बैठक में जिम्मेदारों से रूबरू थे। इस दौरान उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि पिछली आरटीए की बैठक में दी गई 100 गाडि़यों की जल्द से जल्द रिपोर्ट बनाकर इसे पेश किया जाए, जिससे इनका टैक्स जमा कराया जा सके।
सिटी बस के लिए बनाएं योजना
बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में सिटी बस चलाने को लेकर भी डिस्कशन किया। इस दौरान उन्होंने आरटीओ एम अंसारी को निर्देशित किया कि वे रूट और संचालन की आउटलाइन तैयार करें। इसके बाद डीएम और एडीएम के साथ इसकी विस्तृत योजना बनाएं। इस दौरान उन्होंने टैम्पों आदि की पार्किंग के लिए स्थान भी चिह्नित करने को कहा। इस दौरान उन्होने धारा 86 के तहत 24 ट्रक, 6 टैक्सी और 8 ऑटो रिक्शा सहित 38 गाडि़यों का परमिट निरस्त करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान डीएम संध्या तिवारी, परिवहन विभाग के अधिकारी आदि मौजूद रहे।