- कमिश्नर ने की मंडलीय समीक्षा बैठक

GORAKHPUR : लोहिया गांव में चल रहे विकास कार्य को निर्धारित समय में पूरा किया जाए। इन गांव में ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत चल रही योजना के तहत जो काम शेष है, उसे जल्द पूरा किया जाए। लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने ट्यूज्डे को आयुक्त सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक करते हुए कहा। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से लोहिया गांव संबंधित विकास कार्य की चर्चा रही।

एक सप्ताह के अंदर डिस्ट्रीब्यूट करें बुक

मंडलीय समीक्षा बैठक करते हुए कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर किताबों का वितरण पूरा करा लिया जाए। जेई/एईएस जानलेवा बीमारी से बचने के लिए शुद्ध पेयजल जरूरी है। इसलिए गांव-गांव तक शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराई जाए। 2013-14 में सेलेक्टेड 150 लोहिया गांव में अब तक 114 गांव में विद्युतीकरण का काम पूरा हुआ है। जबकि गोरखपुर के 10, कुशीनगर के 10, देवरिया का 1 और महराजगंज के 15 गांव बाकी है। जिसे जल्द से जल्द पूरा करा लिया जाए। वरना संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं मंडल में 86 गांव में संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जाना था। गोरखपुर में अभी 4 संपर्क मार्ग का निर्माण बाकी है। बैठक में विकास से जुड़े कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई। इस मौके पर गोरखपुर जिलाधिकारी रंजन कुमार, देवरिया जिलाधिकारी शरद कुमार सिंह, महराजगंज जिलाधिकारी कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर कुमार प्रशांत, मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज प्रेम प्रकाश, अपर आयुक्त बसंत राम समेत मंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।