- सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने दिए निर्देश

- रोड किनारे अतिक्रमण करने वालों को दी गई है नोटिस

GORAKHPUR: कमिश्नर अनिल कुमार और नगर आयुक्त बीएन सिंह ने सोमवार को बनकटीचक व छोटे काजीपुर में साफ-सफाई का निरीक्षण किया। इस दौरान कमिश्नर ने बनकटीचक चैराहे पर कूड़े का ढेर देखकर नगर आयुक्त से उसे जल्द हटवाने के निर्देश दिए। छोटे काजीपुर की सड़कों पर गिट्टी-बालू रखकर अतिक्रमण किए जाने और उससे जाम की समस्या की जानकारी होने पर कमिश्नर ने कार्रवाई की स्थिति पूछी, तो इस पर नगर आयुक्त ने बताया कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर नोटिस दिया गया है। इस पर कमिश्नर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो नोटिस की अनदेखी करते हैं, उनके खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करा दें। इस दौरान उन्होंने बरगदवा से फर्टीलाइजर रोड पर भी कूड़े का ढेर देखकर पूछताछ की, और नगर स्वास्थ्य अधिकारी को सफाई कराने का निर्देश दिया। इसके साथ ही शौचालय निर्माण के बारे में चीफ इंजीनियर ने बताया कि 8 सीटर वाले 14 शौचालय बनवाने के आदेश मिले हैं, जिसे एक माह में तैयार करा दिया जाएगा।

जल्द पूरा कराएं निर्माण

इस दौरान कमिश्नर ने वीरबहादुर सिंह मेमोरियल महाविद्यालय के पास इंडस्ट्रियल रोड का भी निरीक्षण किया, नगर निगम के मुख्य अभियंता ने बताया कि 2 दिसम्बर से ही काम शुरू हुआ है, मौसम अनुकूल रहा तो एक माह के अन्दर ही निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। कमिश्नर ने उन्हें निर्देश दिया कि अन्य सड़को के निर्माण कार्य के लिए जल्द टेंडर का काम पूरा करा लें। उन्होंने नगर आयुक्त से कहा कि इस रोड के किनारे नाली पहले से ही बनी है, उसकी सफाई कराकर स्ट्रीट लाइट भी लगवा दें। इस अवसर पर मुख्य अभियंता नगर निगम सुरेश चन्द्र, नगर स्वास्थ अधिकारी डॉ। सतीश कुमार, स। नगरायुक्त स्वर्ण सिंह आदि उपस्थित रहे।