- सांसद निधि से हो रहे विकास कार्यो को लेकर कमिश्नर ने की समीक्षा बैठक
द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : सांसद निधि से कराए जा रहे विकास कार्यो को सभी अधिकारी प्रायरिटी के आधार पर समय देकर उसकी क्वालिटी चेक करें। साथ ही उस योजना को पूरे होने की निर्धारित समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने कही। वे फ्राइडे को आयुक्त सभागार में मंडल के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे।
978 योजनाएं हैं अभी अधूरी
आयुक्त सभागार में फ्राइडे को सांसद निधि से कराए जा रहे विकास कार्यो को लेकर कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मंडल में सांसद निधि से करीब 8330 परियोजनाएं स्वीकृत हुई थी। जिसमें अब तक 7352 योजनाओं का कार्य लगभग कंप्लीट हो चुका है, मगर अब भी 978 योजनाएं अधूरी हैं। कमिश्नर ने कहा कि सभी अधिकारी ऑनलाइन फीडिंग पर विशेष ध्यान दें, उसे समय से कराते रहें। उन्होंने कहा कि जो कार्य पूरे हो गए हैं, उसकी जानकारी जनप्रतिनिधि को देने के साथ उनसे लोकार्पण भी करा लें। कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दिया कि जो भी प्रस्ताव प्राप्त होते हैं, उसका विधिवत परीक्षण कर लें और समय से कार्य पूरा कराएं। कोई कठिनाई होती है तो उसकी जानकारी जनप्रतिनिधि को जरूर दें। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों को विश्वास दिलाया कि सभी कार्य क्वालिटी के साथ समय से पूरा कराया जाएगा। इस मौके पर जिलाधिकारी गोरखपुर रंजन कुमार, जिलाधिकारी देवरिया शरद कुमार सिंह, जिलाधिकारी महराजगंज सुनील कुमार श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर कुमार प्रशांत, मुख्य विकास अधिकारी महराजगंज प्रेम प्रकाश समेत सांसद प्रतिनिधि मौजूद रहे।