गोरखपुर (ब्यूरो)।किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने यह भी कहा कि सभी विभाग यह सुनिश्चित करें कि शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को प्राप्त होना चाहिए। इससे कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित न रह जाए।
सभी विभागों ने दी अपनी रिपोर्ट
कमिश्नर ने आयुक्त सभागार में मंडल स्तरीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की प्वाइंट वाइज समीक्षा की। इसी क्रम में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (गोल्डेन कार्ड) में संतोषजनक प्रगति न होने पर एडी हेल्थ को निर्देश दिया कि इस योजना से जो पात्र लाभार्थी वंचित रह गए हैं, उन्हें जल्द ही लाभ पहुंचाएं जाएं। वहीं विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने चीफ इंजीनियर को निर्देश दिया कि विद्युत आपूर्ति से संबंधित जो भी व्यवधान होते हैं उन्हें निर्धारित समय पर ही ठीक करें।
समन्वय स्थापित कर करें निस्तारण
लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान संबंधित अधिकारी ने बताया कि सड़क निर्माण व चौड़ीकरण का कार्य तेजी से चल रहा है। इस पर कमिश्नर ने निर्देश दिया कि इसमें जो भी समस्याएं आ रही हैैं, उनका संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर जल्द निस्तारण करें। समीक्षा के क्रम में कमिश्नर ने अवस्थापना औद्योगिक विकास, कृषि विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, दुग्ध विभाग, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जल पूर्ति विभाग, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पशुधन विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिरण विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, कौशल मिशन विभाग, सहकारिता विभाग, तथा लोक शिकायत विभाग की समीक्षा किया।
मौके पर रहे अधिकारी
इस मौके पर डीएम कृष्णा करुणेश, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना, वर्चुअल माध्यम से जुड़े देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज के डीएम व सीडीओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।