- सिटी में जाम से हैरान हैं अफसर
- जिला प्रशासन की कमेटी से मांगी रिपोर्ट
GORAKHPUR: सिटी में ट्रैफिक जाम की असल वजह तलाशने का निर्देश कमिश्नर ने दिया है। जाम के हाल से हैरान कमिश्नर ने जिला प्रशासन से पूरी रिपोर्ट तलब की है। जाम से निपटने से उपाय भी सुझाने को कहा है। कमिश्नर ने 22 सितंबर तक पूरी रिपोर्ट मांगी है। कमिश्नर ने कहा कि जाम की समस्या बड़ी है। इसके स्थायी निदान की जरूरत है।
सामने लगा जाम देखकर पूछा समाधान
सिटी में जाम के झाम से निपटने के लिए बड़ा प्लान करने की तैयारी हो रही है। तीसरी बार कमिश्नर स्तर से इसका प्लान तैयार किया जा रहा है। कमिश्नर आफिस के सामने रोडवेज की बसों के खड़े होने, अगल-बगल प्राइवेट बसों के सवारी भरने से अक्सर जाम लग रहा है। सिविल लाइंस एरिया में भीषण जाम का खामियाजा सभी भुगत रहे हैं। सिटी के अन्य हिस्सों में रोजाना भारी जाम लग रहा। जाम देखकर कमिश्नर ने जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब की है। उन्होंने पूछा है कि आखिर जाम क्यों लग रहा। जाम से कैसे निपटा जा सकता है।
कमेटी की मीटिंग तय होंगे उपाय
जाम से निपटने के लिए एडीएम सिटी की अगुवाई में माध्यमिक शिक्षा विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के अफसर मिलकर रिपोर्ट बनाएंगे। सभी विभागों की मीटिंग बुलाकर सभी अफसरों से उपाय पूछा जाएगा। कमिश्नर ने कहा है कि जल्द से जल्द मीटिंग बुलाकर इस पर निर्णय लिया जाए। इस बार स्कूलों के खुलने और बंद होने की टाइमिंग सेट करने को कहा गया है। टेंपो और प्राइवेट बसों की बढ़ती तादाद पर लगाम कसने की तैयारी चल रही है। अतिक्रमण हटाने के साथ- साथ सिटी में पुरानी सवारी गाडि़यों के चलाने पर रोक लग सकती है।
सिटी में जाम की समस्या बड़ी है। इससे निपटने के उपाय क्यों नहीं हो रहे। यह सोचकर आश्चर्य होता है। इसलिए एडीएम सिटी की अगुवाई में एक कमेटी बनाकर मीटिंग करने को कहा गया है। इसमें उन सभी बिंदुओं को शामिल किया जाएगा जिससे जाम को खत्म करने में मदद मिल सके।
पी गुरुप्रसाद, कमिश्नर