- कमिश्नर ने देखा प्रभावित गांवों का हाल
- डीएम संग मीटिंग कर दिया मुआवजा देने का निर्देश
GORAKHPUR: ओला से प्रभावित हर खेतिहर किसान को मुआवजा मिलेगा। कमिश्नर राकेश कुमार ओझा ने गोरखपुर में ओला प्रभावित हर किसान को मुआवजा देने का निर्देश दिया। ट्यूज्डे को डीएम रंजन कुमार और एडीएम सिटी बीएन सिंह के साथ मीटिंग करके जिले का हाल जाना। मीटिंग के बाद कमिश्नर गोला तहसील के बेलवा में पहुंचे। वहां क्70 किसानों को सहायता राशि का चेक वितरित किया। यूपी गवर्नमेंट के निर्देश पर प्रशासन ने फ्फ् प्रतिशत तक प्रभावित किसानों को मुआवजा देने का इंतजाम किया है। जिले में क्8 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के दर से आर्थिक सहायता दी जाएगी। न्यूनतम खेती वाले किसानों को भी क्भ् सौ रुपए की मदद मिलेगी। जिले में करीब साढ़े पांच हजार हेक्टेयर खेत में खड़ी गेहूं की फसल प्रभावित हुई है।