गोरखपुर (ब्यूरो)। गुरुवार को होली पर बाजारों में काफी चहल-पहल रही। रंग-गुलाल से लेकर मिठाई, बेकरी और ड्राई फ्रूट और कपड़ों की दुकानों में खरीदारों का तांता लगा रहा। देर रात तक बाजारों में खरीदारी चली। व्यापारियों की मानें तो गुरुवार को करीब 150 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ है। ऐसे में व्यापारियों को 18 मार्च को अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
रंगों की हुई बिक्री, आकर्षण का केंद्र रहे मुखौटे
शहर के पांडेयहाता, घंटाघर, बेतियाहाता, टाउन हाल, गोलघर, असुरन चौराहा आदि दुकानों में मुखौटे, रंग-गुलाल, टोपी, रंग बिरंगे बाल आदि खूब बिके। साथ ही मिठाई और ब्रेकरी दुकानों में कस्टमर्स की काफी भीड़ नजर आई। दुकानदार विनोद कुमार ने बताया कि पापड़, चिप्स 50 रुपए, आलू पापड़ 80 रुपए बिके। वहीं, नमकीन में दालमोट 128 रुपए, मेथी स्टिक, खुरमा, पापड़ी, नमक पारा, मसाला काजू, अचारी मठरी, करेली 80 रुपए पैकेट बिका। वहीं ड्राई फ्रूट 790 से 1690 रुपए में बिका। इसके अलावा गिफ्ट पैक90 से 590 रुपए में बिका। मिठाइयों की दुकानों पर काजू बर्फी 1000 रुपए केजी, लड्डू 400 रुपए केजी आदि मिठाइयां भी लोगों को खुब पसंद आईं। रितु राज ने बताया कि मिक्स मिठाई की काफी डिमांड रही। मिक्स मिठाई 520 से 590 रुपए में बिका है।