GORAKHPUR: डीडीयूजीयू से संबंद्ध कॉलेज वालों की अब एनुअल आडिट कराई जाएगी। इसके लिए डीडीयूजीयू के पास शासन का आदेश भी आ गया है। डीडीयूजीयू रजिस्ट्रार अशोक कुमार अरविंद ने बताया कि सभी डिग्री कॉलेज में चलने वाले सेल्फ फाइनेंस कोर्स से संबंधित खाते अलग होंगे। इस खाते का हर साल एनुअल आडिट कराया जाएगा। आडिट रिपोर्ट हर हाल में प्रत्येक वर्ष 30 जून तक यूनिवर्सिटी के पास जमा होगी। जिससे की वह शासन को भेज सके। रजिस्ट्रार की माने तो जिन कॉलेज वालों ने अभी तक आडिट रिपोर्ट यूनिवर्सिटी को उपलब्ध नहीं कराई है। वह एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट भेज दें।