- सोमवार से शुरू संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2016 की काउंसलिंग के लिए डीडीयूजीयू में बने दो सेंटर
- सेंटर के बाहर प्राइवेट कॉलेज ने सजाई दुकानें, कॉलेज के एजेंटस कैंडिडेट्स को सुविधा देने का कर रहे हैं दावा
GORAKHPUR: सोमवार से संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड -2016 की काउंसलिंग शुरू हो गई है। साथ-ही साथ छात्रों को अपने जाल में फंसाने के लिए सेंटर के बाहर कुछ कॉलेजों ने दुकान लगा दिया है। वे अपने कॉलेज में सभी तरह की सुविधा देने का आश्वासन दे रहे हैं। 'दलालों' की हरकतों को आई नेक्स्ट ने अपने कैमरे में कैद किया है। इसमें एजेंट्स न सिर्फ कॉलेज के खूबियों के बारे में बता दिखे, अपितु एक बार एडमिशन लेने के बाद उन्हें सीधे परीक्षा में ही शामिल होने की सलाह दे रहे हैं।
दोपहर 12 बजे रिपोर्टर पहुंचा काउंसिलंग सेंटर
जब आई नेक्स्ट रिपोर्टर सोमवार की दोपहर 12 बजे डीडीयूजीयू एमपी कैंपस के मेन गेट पर पहुंचा तो दर्जन भर से ऊपर कॉलेज की दुकानें सजी हुई मिली। कैंडिडेट्स भी अपने डाक्यूमेंट्स को वेरिफाई कराने काउंसलिंग सेंटर के लिए जा रहे थे। तभी आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने एमबीए डिपार्टमेंट के बाहर दर्जन भर कॉलेज के एजेंट्स से मुलाकात की।
एजेंट्स और रिपोर्टर के बीच हुई बातचीत के अंश
रिपोर्टर -आप अपने कॉलेज में कैंडिडेट्स को क्या-क्या सुविधा देंगे?
एजेंट- आप किस तरह की सुविधा चाहते हैं?
रिपोर्टर- हम यह चाहते हैं कॉलेज न आना पड़े और प्रैक्टिकल में अच्छे मार्क्स भी मिल जाए।
एजेंट - कोई दिक्कत नहीं है। आपकी यह डिमांड पूरी कर दी जाएगी।
रिपोर्टर - इसके लिए हमें क्या करना होगा?
एजेंट - कुछ नहीं पहले आप काउंसलिंग अटेंड कर लीजिए, कॉलेज च्वाइस में आप मेरा कॉलेज लॉक कीजिएगा।
रिपोर्टर - उसके बाद मुझे क्या करना होगा?
एजेंट - कुछ नहीं बस आप मेरे इस पंपलेट पर छपे मोबाइल नंबर पर फोन कीजिएगा।
रिपोर्टर - सर, देखिए कुछ भी हो मुझे कॉलेज बस न आना पड़े। इस बात का ख्याल रखिएगा।
एजेंट - आप चिंता मत कीजिए। आपको कॉलेज नहीं आना पड़ेगा।
रिपोर्टर -क्या मुझे फीस के अलावा अतिरिक्त भी कुछ खर्च करना पड़ेगा।
एजेंट - जी, उसके लिए आपको अतिरिक्त चार्ज देना होगा। प्रैक्टिकल में भी अच्छे मार्क्स के लिए सुविधा शुल्क देय होगा।
रिपोर्टर - ठीक है, काउंसलिंग अटेंड करके आते हैं।
एजेंट - आईएगा जरूर।
रिपोर्टर - ठीक है।
नोट - एजेंट और आई नेक्स्ट रिपोर्टर के बीच बातचीत की रिकार्डिग है।
सुबह-सुबह ही खदेड़ दिया था
एमपी ग्राउंड स्थित एमबीए डिपार्टमेंट के बाहर सजे कॉलेज की दुकानों को लेकर बीएड सेंटर को-आर्डिनेटर प्रो। एके तिवारी ने कॉलेज वालों को फटकार लगाते हुए बाहर का रास्ता दिखाया। साथ ही साथ यह निर्देश दिया कि अगर कैंपस के भीतर दुकानें सजी तो उसके खिलाफ कार्रवाई के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन को लेटर लिखा जाएगा।
नहीं लगा सकते दुकान
को-आर्डिनेटर प्रो। एके तिवारी ने बताया कि काउंसलिंग सेंटर के आसपास या फिर कैंपस में अगर यह नजर आते हैं तो यूनिवर्सिटी प्रशासन इनके विरुद्ध कार्रवाई करेगी। अगर यह बाहर सड़क पर दुकान लगाते हैं तो इनके विरुद्ध जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए। क्योंकि नियमानुसार काउंसलिंग सेंटर के आसपास 100 मीटर के परिधि में यह दुकानें नहीं लगा सकते।
आए हैं आराम फरमाने
काउंसलिंग सेंटर पर तैनात किए गए पुलिस कर्मी और होमगार्ड्स काउंसलिंग सेंटर पर आराम फरमाते नजर आए, जबकि उन्हें यूनिवर्सिटी की तरफ से निर्देश दिया गया है कि कोई भी बाहरी व्यक्ति काउंसलिंग सेंटर पर नहीं प्रवेश कर सकता है। लेकिन वह अपनी ड्यूटी निभाने के बजाय आराम फरमाते हुए नजर आए।
बीएड काउंसलिंग शुरू हो गई है। लेकिन काउंसलिंग सेंटर के पास अगर प्राइवेट कॉलेज वालों ने दुकानें सजा रखी हैं तो इनकी लिस्ट बनाई जाएगी। इसके बाद इन्हें नोटिस जारी किया जाएगा।
अशोक कुमार अरविंद, रजिस्ट्रार, डीडीयूजीयू
14 जिले के 32 केंद्रों पर शुरू हुई बीए काउंसलिंग
संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड -2016 की काउंसलिंग में पहले दिन 1-6500 कैंडिडेट्स को काउंसलिंग के लिए एक साथ बुलाया गया था। लेकिन गोरखपुर के दोनों सेंटर मिलाकर कुल 330 कैंडिडेंट्स के डाक्यूमेंट्स वेरिफाइ किए गए। इन कैंडिडेंट्स ने अपने फीस को डिपाजिट किया है। इन्हें कॉलेज च्वाइस के लिए टोकन भी प्रोवाइड कर दिया गया है। डीडीयूजीयू संवाद भवन को-आर्डिनेटर प्रो। सुशील तिवारी ने बताया कि टोटल 224 कैंडिडेट्स को कॉल किया गया था। इनमें से 148 के डाक्यूमेंट्स वेरिफाई कर फीस डिपाजिट कराया गया। जबकि, 158 को टोकन इश्यू किया गया है। वहीं एमपी ग्राउंड स्थित एमबीए डिपार्टमेंट में चल रही काउंसलिंग को-आर्डिनेटर प्रो। एके तिवारी ने बताया कि कुल 223 को बुलाया गया था। इनमें से 186 शामिल हुए। जबकि 182 ने फीस डिपाजिट किया है। ये सभी कैंडिडेंट्स देर रात मैसेज आने के बाद कॉलेज च्वाइस कर सकेंगे।
प्रदेश में बनाए गए हैं 32 केंद्र
मिली जानकारी के मुताबिक, पूरे प्रदेश के 14 जिले में बने 32 केंद्रों पर कुल 2,63,000 कैंडिडेट्स की काउंसलिंग शुरू हो गई है। प्रो। एके तिवारी ने बताया कि 6 जून से शुरू हुई बीएड काउंसलिंग की अंतिम तिथि 26 जून डिसाइड की गई है। कुल 21 दिन काउंसलिंग प्रक्रिया चलेगी। उन्होंने बताया कि कैंडिडेंट्स को काउंसलिंग सेंटर पर दो बैंक डिमांड ड्रॉफ्ट लाना है। पहला ड्राफ्ट 500 रुपए और दूसरा 5000 रुपए का होगा। दोनों ड्राफ्ट फाइनेंस ऑफिसर, यूनिवर्सिटी ऑफ लखनऊ, के नाम देय होगा।
कैंडिडेट्स के लिए महत्वपूर्ण सूचना
- कैंडिडेट्स को ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स साथ लाना होगा।
- ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स के फोटो कॉपीज भी साथ लाना होगा।
- ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स www.upbed.nic.in पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकते हैं।