- झुगियां बाजार स्थित वीर अब्दुल हमीद स्मारक महाविद्यालय कॉलेज के स्टूडेंट्स ने सुविधा शुल्क लेने का लगाया आरोप

- स्टूडेंट्स ने शिकायत मिलने के बाद आई नेक्स्ट ने कॉलेज का लिया जायजा

GORAKHPUR : मार्कशीट के नाम पर स्टूडेंट्स से वसूली का मामला सामने आया है। झुगियां बाजार स्थित वीर अब्दुल हमीद स्मारक महाविद्यालय में स्टूडेंट्स से मनमानी वसूली की जा रही है। स्टूडेंट्स की मानें तो कॉलेज प्रशासन खुलेआम मार्कशीट देने के एवज में उनसे पांच सौ रुपए वसूल रहा है। इसकी कई बार शिकायत के बाद भी कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

मार्कशीट देने के एवज में मांगते हैं सुविधा शुल्क

झुगियां बाजार के इस कॉलेज में मनमानी वसूली की जा रही है, जिससे परेशान होकर कॉलेज के स्टूडेंट्स जेब ढीली करने को मजबूर हैं। बीए में पढ़ाई करने वाले इम्तियाज ने बताया कि उनके कॉलेज में मार्कशीट देने के एवज में 500 रुपए सुविधा शुल्क की डिमांड की जा रही है। मामले की हकीकत जानने के लिए आई नेक्स्ट रिपोर्टर दोपहर करीब 12.45 बजे काउंटर पर पहुंचा। वहां बीए स्टूडेंट रविंद्र कुमार ने आई नेक्स्ट रिपोर्टर से बताया कि बीए फ‌र्स्ट इयर की मार्कशीट के लिए उसे पांच सौ रुपए देने पड़े हैं, विरोध के बाद भी उससे पैसे वसूले गए।

इंतजार के बाद भी नहीं हुई मुलाकात

वहीं जब रिपोर्टर इस मामले को पुष्टि करने प्रिंसिपल ऑफिस पहुंचा तो प्रिंसिपल मौके पर नहीं मिले। रिपोर्टर ने इस मामले के तह तक जाने के लिए कॉलेज प्रबंधक से भी मुलाकात करने की कोशिश की, लेकिन उनसे भी मुलाकात नहीं हो सकी। करीब दो घंटे तक रिपोर्टर वहीं इंतजार करता रहा, लेकिन न तो प्रिंसिपल ही आए और न ही प्रबंधक।

मैं बीए फ‌र्स्ट इयर का स्टूडेंट हूं। जब मैं कॉलेज गया तो मुझसे मार्कशीट देने के नाम पर पांच सौ रुपए लिए गए। इस बात का मैंने विरोध भी किया, लेकिन बगैर रुपए के मार्कशीट देने से मना कर दिया। मजबूरी में मुझे पैसे देने पड़े।

- रविंद्र कुमार, स्टूडेंट

बीए फ‌र्स्ट इयर क्वालिफाई कर चुका हूं, लेकिन मुझसे मार्कशीट देने के लिए पांच सौ रुपए की डिमांड की जा रही है। मैंने अभी तक पैसे नहीं दिए हैं, इसकी शिकायत भी प्रिंसिपल से कर चुका हूं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।

इम्तियाज, स्टूडेंट

मार्कशीट के लिए मैं कई दिनों से चक्कर लगा रहा हूं, लेकिन मुझसे पैसे मांगे जा रहे हैं। अब कहां से दूं, मेरे पास पैसे भी नहीं है। मार्कशीट के पैसे क्यों दूं।

मदन कुमार, स्टूडेंट

यह बेहद गंभीर मामला है। इसमें जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- अशोक कुमार, वीसी, डीडीयूजीयू

आप कॉलेज पर आइए, हम बात करेंगे। रहा सवाल स्टूडेंट्स से पैसे लेने का तो हमको कोई गवर्नमेंट एड नहीं मिलती है, इसलिए हम बच्चों से पैसे लेते हैं।

- आजाद हुसैन, प्रबंधक, वीर अब्दुल हमीद स्मारक महाविद्यालय