- खजनी कस्बे में सोमवार की दोपहर हुई घटना
- हॉकी, डंडे से लैस होकर पहुंचे थे चार बदमाश
GORAKHPUR: खजनी कस्बे में बदमाशों ने उत्पात मचाया। पोस्ट ऑफिस में घुसकर कलेक्शन एजेंट को पीटा। वसूली का 69,600 रुपए लूटकर फरार हो गए। कलेक्शन एजेंट की सूचना पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि लूट का आरोप झूठा है। मनबढ़ों ने रंजिश में एजेंट की पिटाई की। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
अचानक घुसकर बोला हमला
खजनी एरिया के सहसी गांव का घनश्याम शुक्ल पोस्ट ऑफिस में कलेक्शन एजेंट है। सोमवार की दोपहर करीब दो बजे वह पोस्ट ऑफिस में पहुंचा। बेंच पर बैठकर अपना काम शुरू करता। इसके पहले बाइक सवार चार पहुंचे। साथ लाए हॉकी और डंडों से युवकों ने एजेंट की पिटाई शुरू कर दी। अचानक हुए हमले से वह दंग रह गया। वहां मौजूद लोग कुछ नहीं समझ सके। ताबड़तोड़ पिटाई करने के बाद बदमाश अपनी बाइक से भाग निकले। कोई उनको पकड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाया।
थाने पहुंचकर एजेंट ने दी सूचना
करीब पांच मिनट तक बदमाशों ने एजेंट को जमकर पीटा। पोस्ट ऑफिस में भगदड़ मच गई। वहां मौजूद लोग भी बदमाशों का विरोध नहीं कर सके। बदमाशों के जाने पर एजेंट भागकर थाने पहुंचा। उसने पुलिस को लूट की सूचना दी। बताया कि चार लोगों ने उसको पीटकर 69,600 रुपए लूट लिया। दिन दहाड़े पोस्ट ऑफिस में लूट से पुलिस हरकत में आ गई। जांच के दौरान पुलिस ने लूट से इंकार किया। पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश में युवकों ने एजेंट पर हमला किया। युवकों की तलाश की जा रही है। उनसे पूछताछ में मामला सामने आ जाएगा।
एजेंट के साथ मारपीट हुई है। लूटपाट की सूचना संदेह के दायरे में है। मामले की जांच की जा रही है।
राजीव सिंह, इंस्पेक्टर, खजनी