- हल्की सी धूप के बाद फिर छाए बदरा

- दिन भर रही गलन, वहीं फॉग ने नहीं किया ज्यादा परेशान

GORAKHPUR : सर्दी की बेदर्दी दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। जहां पूर्वा हवा बहने से मौसम सर्द होता जा रहा है। वहीं सूरज ने भी गोरखपुराइट्स से मुंह फेर रखा है। शुक्रवार को सर्दी के रुख में थोड़ी नरमी आई तो सूरज ने बादलों की झुरमुट से दीदार कराया। मगर चंद लम्हों के बाद सूरज फिर बादलों के आगोश में चला गया। सूरज की यह लुका-छिपी फ्राइडे दिनभर जारी रही। वेदर एक्सप‌र्ट्स की मानें तो जिस तरह से मौसम का मिजाज है, आने वाले दिनों में धूप के दीदार तो हो सकते हैं, लेकिन कोहरे में इजाफा हो सकता है।

और दिनों के मुकाबले जल्दी छटा कोहरा

गोरखपुराइट्स को पिछले एक हफ्ते से घने कोहरे ने परेशान कर रखा है। कोहरा छटते-छटते पूरा दिन ही ढल जा रहा है, जिसकी वजह से फिर कोहरे की चादर सिटी को अपने आगोश ले ले रही है। फ्राइडे को इससे भी गोरखपुराइट्स को थोड़ी राहत मिल गई। सुबह क्0 बजते-बजते कोहरा छट गया, जोकि पिछले कुछ दिनों से क्ख्-क् बजे के आस-पास तक घेरा बनाए रहता था।

लेकिन बढ़ गई गलन

कोहरे की वजह से गोरखपुराइट्स को आने-जाने में परेशानी जरूर हो रही थी, लेकिन सर्द हवाएं उन्हें परेशान नहीं कर पा रहीं थी। मगर फ्राइडे को जब कोहरे की चादर जल्दी छट गई, तो सर्द हवाओं ने मौसम को काफी चेंज कर दिया। सर्द हवाओं की वजह से गलन काफी बढ़ गई और लोगों को कई गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ा। मौसम एक्सप‌र्ट्स की मानें तो जब भी पूर्वा हवाएं बहेंगी, तो ठंड में इजाफा होगा जिसकी वजह से गलन भी बढ़नी तय है।

लगातार कम हो रहा है टेंप्रेचर डिफरेंस

मौसम के इस अनइवेन चेंज की सबसे बड़ी वजह टेंप्रेचर डिफरेंस है। सुबह से लेकर शाम तक टेंप्रेचर लगातार कम होता जा रहा है। वहीं मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर डिफरेंस भी लगातार घट रहा है। इसकी वजह से ठंड बढ़ना लाजमी है। चार दिन पहले जहां मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में क्ख् डिग्री सेल्सियस का डिफरेंस था, वहीं पिछले दो दिनों में इसमें काफी गिरावट आई है। ट्यजडे को जहां टेंप्रेचर डिफरेंस 7 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं वेंस्डे को इसमें और गिरावट देखने को मिली। इस दिन मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर के बीच महज भ् डिग्री ही डिफरेंस रहा।