- आने वाले दिनों में निकलती रहेगी धूप, बढ़ेगी गलन
- 18-19 दिसंबर में हल्की बारिश होने की संभावना
GORAKHPUR: मौसम ने करवट बदल ली है। दिन में निकल रही धूप के बावजूद अब लोग ठंड से ठिठुरने को मजबूर हो रहे हैं। आने वाले दिनों में बढ़ते कोहरे के साथ ठंड भी गोरखपुराइट्स की परेशानी बढ़ाएगी। कुछ एरियाज में बारिश की भी संभावना है, लेकिन इसका गोरखपुर और आसपास के एरियाज में कोई खास असर नहीं होगा। मौसम विभाग के मुताबिक तापमान में अभी कोई खास गिरावट नहीं होगी, लेकिन गलन बढ़ने की पूरी संभावना है।
अगले हफ्ते हो सकती है बारिश
मौसम विभाग नई दिल्ली के मौसम वैज्ञानिक डॉ। शफीक अहमद के मुताबिक अभी धूप निकलती रहेगी, लेकिन इसके साथ ही गलन बढ़ेगी। मध्य प्रदेश में हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेस की वजह से 18-19 दिसंबर तक वाराणसी व इलाहाबाद में हल्की बारिश की भी संभावना है। उन्होंने बताया कि अगर यह डब्ल्यूडी बढ़ा तो इसका असर गोरखपुर और आसपास के एरियाज पर भी पड़ेगा। इससे यहां भी बारिश होने की संभावना हो सकती है। बावजूद इसके अभी आने वाले दिनों में धूप निकलती रहेगी।
बीते दिनों का मिनिमम टंप्रेचर
13 दिसंबर 7.8
12 दिसंबर 7.4
11 दिसंबर 7.8
10 दिसंबर 13.1
9 दिसंबर 9.2