- दिन भर गलन से परेशान रहे लोग

- चंद घंटों की धूप भी राहत देने में रही नाकाम

GORAKHPUR: मौसम में उठापटक का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कभी धूप और कभी छांव के बीच लगातार टेंप्रेचर में गिरावट का सिलसिला शुरू हो चुका है। पिछले पांच दिनों में मौसम मिनिमम टेंप्रेचर में जहां खूब उठापटक हुई है, वहीं मैक्सिमम टेंप्रेचर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। गुरुवार को एक बार फिर मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग की मानें तो आगे टेंप्रेचर में और भी गिरावट दर्ज होगी। इस दौरान गलन के भी बढ़ने के चांसेज हैं।

कोहरे संग हुई शुरुआत

मौसम का रुख पिछले कुछ दिनों से काफी सर्द है। गुरुवार को दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। इस दौरान सुबह से ही शहर पर कोहरे की चादर छाई रही। देर सुबह तक लोगों को इससे निजात नहीं मिल सकी। दो बजे के बाद मौसम ने अपना रुख पलटा और हल्की-फुल्की धूप निकली। मगर यह लोगों को राहत देने में नाकाम साबित हुई। एक घंटे से ज्यादा धूप निकलने के बाद भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

रात में बढ़ गई गलन

दोपहर तक बदली और इसके बाद निकली धूप ने गलन और बढ़ा दी। शाम होते-होते सर्द हवाएं चलने लगी, जिससे गलन और ज्यादा बढ़ गई। इस दौरान मैक्सिमम टेंप्रेचर जहां 15.5 के आसपास पहुंच गया, जबकि मिनिमम टेंप्रेचर भी 7.6 डिग्री तक पहुंच गया। इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई और लोग शाम में ही घरों में दुबक गए।

यूं बदला मिजाज

डेट मैक्सिमम मिनिमम

29 दिसंबर 15.5 07.6

29 दिसंबर 15.6 09.7

28 दिसंबर 19.5 13.2

27 दिसंबर 26.4 12.4

26 दिसंबर 25.2 11.3

25 दिसंबर 25.5 11.3

24 दिसंबर 24.8 10.7

23 दिसंबर 23.9 09.3

उत्तराखंड में हुई बर्फबारी की वजह से गलन बढ़ी है। आगे भी हवाएं चलती रहेंगी और गलन में इजाफा होगा। मैक्सिमम और मिनिमम टेंप्रेचर डिफरेंस भी कम होगा।

- जेपी गुप्ता, डायरेक्टर, आईएमडी