- रेलवे स्टेशनों पर लगाई जाएंगी क्वाइन आपरेटेड वेइंग मशीन

- जोनल स्तर पर मशीनों को लगाने के लिए रेलवे बोर्ड की हरी झंडी

GORAKHPUR: ट्रेन का सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए अच्छी खबर है। अब वे सफर से पहले रेलवे स्टेशनों पर अपना और अपने सामान का वजन कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें सिर्फ एक या दो रुपए खर्च करने पड़ेंगे। सिक्का डालते ही मशीन वजन की जानकारी दे देगी। इसके लिए फिर से स्टेशनों पर क्वाइन ऑपरेटेड वेइंग मशीन (वजन तौल मशीन) लगाई जाएगी। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। मशीन लगाने और उसपर आने वाले खर्च का अधिकार जोनल अधिकारी ही होंगे।

अपग्रेडेशन के साथ हो गई थी गायब

बोर्ड का कहना है कि जोनल अधिकारी अपने स्तर से नई नीति निर्धारित कर स्टेशनों पर क्वाइन आपरेटेड वेइंग मशीन लगाएं। जोन स्तर पर मशीनों को लगाने के लिए विभागीय तैयारियां शुरू हो गई हैं। हालांकि, रेलवे स्टेशनों पर क्वाइन आपरेटेड वेइंग मशीन कोई नहीं बात नहीं है। सालों पहले जंक्शन पर मशीनें दिख जाती थी। धीरे-धीरे स्टेशनों को अपग्रेड किया गया, जिसके साथ ही मशीनें भी गायब हो गई। मशीनें खराब हुई तो फिर बनी नहीं। कुछ स्टेशनों पर आज भी मशीनें धूल फांक रहीं है। इस मामले को लेकर बीच में सन्नाटा था, लेकिन रेलवे बोर्ड ने इधर फिर से इसकी जरूरत महसूस की है। जोनल कार्यालयों से सुझाव मांगने के बाद बोर्ड ने अपनी तरफ से सहमति प्रदान कर दी है। बोर्ड के इस फैसले से स्टेशन फिर से गुलजार हो जाएंगे। बच्चे ही नहीं युवा, मरीज और बुजुर्ग भी अपना वजन जान सकेंगे।