-वर्ल्ड कप और होली की खुमारी कहीं बिगाड़ न दे एग्जाम का रिजल्ट
-बोर्ड एग्जाम के बीच में वर्ल्ड कप और होली होने से परेशान हैं स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स और टीचर
GORAKHPUR: बोर्ड एग्जाम 19 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। सैकड़ों स्टूडेंट्स टेंशन में हैं। उन्हें डर एग्जाम का नहीं बल्कि डिस्टर्बेस का है। क्योंकि बोर्ड एग्जाम के साथ ही जहां क्रिकेट का महाकुंभ वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है, वहीं बच्चों का फेवरेट फेस्टिवल होली भी इसी बीच है। ऐसे में सैकड़ों स्टूडेंट्स प्रिपरेशन को लेकर टेंशन में है। कहीं वर्ल्ड कप का फीवर उनके फ्यूचर पर इफेक्ट न डाल दे तो कहीं होली के कलर उनके ब्राइट फ्यूचर पर धब्बा न लगा दें। वर्ल्ड कप, होली और बोर्ड एग्जाम के एक साथ पड़ने से सिर्फ स्टूडेंट्स नहीं बल्कि पैरेंट्स और स्कूल टीचर की भी टेंशन बढ़ गई है। ओनर को जहां अपने स्कूल का फ्यूचर दिख रहा है तो पैरेंट्स को अपने बच्चों का।
ये कैसी मुश्किल हाय
बोर्ड एग्जाम शुरू होने में महज 6 दिन बाकी है। ऐसे में स्वभाविक है कि स्टूडेंट्स की टेंशन बढ़ गई होगी। इस टेंशन को वर्ल्ड कप और होली ने कई गुना बढ़ा दिया है। स्टूडेंट्स समझ नहीं पा रहे हैं कि वे क्या करें। बोर्ड एग्जाम उनका फ्यूचर संवारेगा। मगर वर्ल्ड कप और होली का क्रेज भी अलग है। इंडिया का मैच चल रहा हो और उसे देखने के बजाए पढ़ाई करना अधिकांश स्टूडेंट्स के लिए काफी मुश्किल है। एग्जाम में कोई प्रॉब्लम न हो, इसके लिए अधिकांश स्टूडेंट्स ने इंडिया के मैच और होली के टाइम होने वाले एग्जाम की कंपलीट प्रिपरेशन अभी से कर ली है। हालांकि वर्ल्ड कप और होली को लेकर टीचर और पैरेंट्स भी लगातार स्टूडेंट्स को गाइड कर रहे हैं।
पहले ठंड की छुट्टी, अब वर्ल्ड कप और होली
बोर्ड का रिजल्ट कैसा होगा? मेरे बेटे के कितने परसेंट मार्क्स आएंगे? मेरे स्कूल का रिजल्ट कैसा रहेगा? ऐसे कई सवाल स्टूडेंट्स से अधिक अब पैरेंट्स और स्कूल ओनर को सताने लगा है। कारण, अनेक छुट्टियां होने के चलते समय पर सिलेबस खत्म कराना और उसका रिवीजन कराना स्कूल के लिए पहले ही चैलेंज था। ऐसे में इस साल अधिक ठंड के कारण करीब एक माह की सरकारी आदेश पर छुट्टी रही। ऐसे में बच्चों ने घर पर रिवीजन तो किया मगर टीचर का सही मार्गदर्शक नहीं ले सके। इसके बाद एग्जाम शुरू होने से पहले ही वर्ल्ड कप स्टार्ट होने से टेंशन और बढ़ गई है। क्योंकि वर्ल्ड कप का मैच हर स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट करता है। ऐसे में स्टूडेंट्स अगर मैच देखने बैठ गया तो रिजल्ट का क्या होगा। रिजल्ट खराब न हो, इसके लिए पैरेंट्स और टीचर स्टू़डेंट्स को लगातार अवेयर कर रहे हैं। वहीं होली में भी डिस्टर्ब होना तय है।
वर्जन- (स्टूडेंट्स)
बोर्ड एग्जाम शुरू हो रहे हैं, तैयारी भी कर रही हूं। मगर एग्जाम टाइम में ही वर्ल्ड कप और होली ने थोड़ी टेंशन बढ़ा दी है।
श्यामा चौरसिया
बोर्ड परीक्षा की तैयारी चल रही है। क्रिकेट भी देखना है और होली भी मनानी है। मगर यह एग्जाम फ्यूचर को संवारेगा।
रिया मरोडिया
क्रिकेट फीवर चढ़ा है। मगर इस बात को ध्यान में रखना है कि बोर्ड एग्जाम है। इसलिए एग्जाम को ध्यान में रख होली और वर्ल्ड कप को एन्ज्वॉय करेंगे।
एश्वर्या मित्तल
एग्जाम को लेकर टेंशन बढ़ती जा रही है। क्योंकि एग्जाम के बीच में वर्ल्ड कप और होली पड़ने से टेंशन हो गई है।
गौरव पांडेय
वर्ल्ड कप और होली का हमेशा इंतजार रहता है। इस बार सोचा था कि खूब एन्ज्वॉय करूंगा। मगर इसी टाइम एग्जाम पड़ने से टेंशन बढ़ गई है।
राजेश दूबे
एग्जाम ने थोड़ी टेंशन बढ़ा दी है। फिर भी वर्ल्ड कप और त्यौहार में समय निकाल कर एन्ज्वॉय भी करेंगे और पढ़ाई भी होगी। प्रिपरेशन चल रही है।
श्वेता
वर्जन- (स्कूल ओनर)
एग्जाम, वर्ल्ड कप और होली तीनों में एग्जाम को छोड़ सभी स्टूडेंट्स को अट्रैक्ट करते हैं। मगर स्टूडेंट्स का फ्यूचर और रिजल्ट खराब न हो, इसको ध्यान में रखते हुए स्कूल में डेली रिवीजन के साथ इसके प्रति भी अवेयर किया जा रहा है। स्टूडेंट्स पढ़ाई पर ध्यान दें। क्योंकि वर्ल्ड कप और होली बार-बार आएगी, मगर ये एग्जाम फ्यूचर को तय करेगा।
अपनीत गुप्ता, प्रिंसिपल स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज
वर्ल्ड कप और होली का क्रेज स्टूडेंट्स में जबरदस्त है। मगर बोर्ड एग्जाम बहुत जरूरी है। इसलिए प्रिपरेशन के साथ स्टूडेंट्स को इस बारे में भी समझाया जा रहा है। वर्ल्ड कप के मैच बाद में भी देखे जा सकते हैं, मगर एग्जाम में थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है।
अर्चना शाही, डायरेक्टर आरपीएम एकेडमी, रुस्तमपुर
इस उम्र में अपनी इच्छाओं को दबाना मुश्किल होता है। अगर उन्हें वर्ल्ड कप देखना है और होली खेलनी है तो वे प्रिपरेशन छोड़ कर वैसा ही करेंगे। इसलिए जरूरी है कि अपने बच्चे की काउंसलिंग करें। काउंसलिंग में उसे समझाने की कोशिश करें कि उसे फ्यूचर में कितना फायदा होगा। इसके बाद स्टूडेंट्स अपने करियर को ध्यान में रखते हुए एग्जाम की प्रिपरेशन पूरी लगन से करेगा।
डॉ। सीपी मल्ल, साइक्रेएटिस्ट