गोरखपुर (ब्यूरो)।इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ गोड़धइया नाले के शिलान्यास के बाद निर्माण कार्य शुरुआत होने पर उसका अवलोकन भी करेंगे। वहीं एक रुपए में डायलिसिस करने वाले डायलिसिस यूनिट का इनॉगरेशन भी किया जाएगा।
निर्माण कार्य का करेंगे सीएम अवलोकन
डीएम कृष्णा करुणेश ने बताया कि गोरखपुर के विकास की रफ्तार को बढ़ाने के लिए जीडीए के मास्टर प्लान-2031 के तहत बनाए जा रहे मेडिसिटी के लिए 3800 करोड़ की परियोजना का सीएम योगी आदित्यनाथ 28 मार्च को लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे। वहीं शहर के आधे हिस्से के घर से निकलने वाले पानी के बनाए जा रहे गोड़धइया नाले के निर्माण के लिए शिलान्यास हो चुका है। वहीं इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो चुका है। दीपू शिव सिंह छेत्री मार्ग स्थित पुल के पास गोड़धइया नाले के निर्माण कार्य शुरू होने पर उसके अवलोकन के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 29 मार्च को निर्माण स्थल पर पहुंचेगे। इसके लिए जिला प्रशासन की तरफ से लगातार तैयारियां की जा रही हैैं।
डायलिसिस का होगा उद्घाटन
वहीं किडनी की बीमारी से जूझ रहे आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों की डायलिसिस के लिए एक रुपए में इलाज हो सकेगा। इसके लिए गोला ब्लॉक के भरौली गांव में बांबे इंटेलीजेंस सिक्योरिटी (बीआईएस) द्वारा बनाई गई 10 बेड की डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन सीएम योगी आदित्यनाथ 29 मार्च की सुबह 11 बजे करेंगे। एक रुपये में रजिस्ट्रेशन होगा और किट से लेकर दवाओं तक का खर्च कंपनी ही वहन करेगी। बीआईएस के महाप्रबंधक मनोज ङ्क्षसह ने बताया कि यूनिट का खर्च प्रतिमाह करीब 10 से 11 लाख रुपये आएगा। इसके लिए कंपनी ने पहले ही 25 करोड़ की एफडी करा दी है।