- सपा जिलाध्यक्ष, प्रमुख को भेजा बुलावा
- लखनऊ स्थित लोहिया भवन में होगा प्रोग्राम
GORAKHPUR: सरकार का खास न्यौता अफसरों और नेताओं को मिला है। लखनऊ स्थित राज्य स्तरीय पंचायत भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर लोगों को आमंत्रित किया गया है। पंचायत चुनाव के पहले आए न्यौते के बहुत से मायने मतलब निकाले जा रहे हैं। बुलावे में अफसरों के साथ-साथ सपा के नेता भी शामिल होंगे।
नौ तारीख को शाम चार बजे पहुंचने का निर्देश
लखनऊ स्थित लोहिया भवन में नौ सितंबर को खास प्रोग्राम का आयोजन किया गया है। शाम चार बजे से शुरू होने वाले प्रोग्राम में सीएम अखिलेश सिंह यादव के अलावा मुलायम सिंह और शिवपाल सिंह भी शामिल होंगे। पंचायत चुनाव की ट्रेनिंग को लेकर बुलाई गई मीटिंग में पार्टी से जुड़े अन्य नेता भी शामिल होंगे। प्रोग्राम में शामिल होने के लिए सरकारी अफसरों को भी बुलावा भेजा गया है।
डीपीआरओ, सपा जिलाध्यक्ष और प्रधान होंगे शामिल
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रदेश के सभी जिलों के जिला पंचायत राज अधिकारी डीपीआरओ को न्यौता भेजा गया है। इसके अलावा हर जिले से सपा जिलाध्यक्ष, सत्ता पक्ष से जुड़े एक-एक ब्लॉक प्रमुख और पांच-पांच प्रधानों को कार्यक्रम में शरीक होने के लिए कहा गया है। कार्यक्रम में शामिल होने का पत्र मिलने के बाद से चर्चा शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि कार्यक्रम के बहाने पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर मीटिंग बुलाई गई है।
इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है। अगर बुलावा आएगा, तो जरूर जाएंगे।
- डॉ। मोहसिन खान, जिलाध्यक्ष, सपा