- जिलाध्यक्ष डॉ। मोहसिन खान, प्रत्याशी जयप्रकाश यादव और मनुरोजन यादव से अकेले में की मंत्रणा
- महिला ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार आयोजित कर रही है रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार योजना
GORAKHPUR: बलिया किसी कार्यक्रम में शामिल होने जाते समय गोरखपुर एयरपोर्ट पर रुके प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एमएलसी प्रत्याशी जयप्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष डॉ। मोहसिन खान और उपाध्यक्ष मनुरोजन यादव से अकेले में मंत्रणा की और पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत पक्की करने के निर्देष दिए।
लोगों को बताएं योजनाएं
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के कई योजनाएं गांव-गांव, जन-जन के लिए चलाई है। उन योजनाओं को जनता के बीच लेकर जाएं और लोगों को बताएं। उन्होंने कहा कि महिला ग्राम प्रधानों को आगे बढ़ाने के लिए रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार योजना शुरू की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि जयप्रकाश यादव सपा के सच्चे सिपाही हैं और इनकी जीत में ही पार्टी की जीत है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री अंबिका चौधरी, राजमती निषाद, केके त्रिपाठी, अजीत मणि त्रिपाठी, जगदीश यादव, जियाउल इस्लाम, प्रहलाद यादव, अमरेंद्र निषाद और राघवेंद्र तिवारी सहित कई अन्य नेता उपस्थित रहे।
सपा का मैं हूं असली सिपाही
गोरखपुर-महराजगंज स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र में समाजवादी पार्टी का असली सिपाही मैं हूं। मैं अपने पूरे जीवन भर राजनीति के माध्यम से समाज की सेवा किया है। इसलिए आज जनता और पार्टी मेरे साथ खड़ी है। यह बातें सपा प्रत्याशी जय प्रकाश यादव ने कही। उन्हाेंने कहा कि कुछ लोग अपने पैसे के घमंड में चूर चुनाव में तिकड़म करके चुनाव में अस्थिरता ला रहे हैं। उन्होंने बिना नाम लिए पूछा कि आखिर क्या कारण था कि निष्कासन की कार्रवाई होते ही अचानक गायब हो गए। उन्होंने जनता से अपील की कि बिना डरे निर्भीक होकर अपने मत का उपयोग करें।