- सरकारी विभागों की वसूली टीम ने शुरू की वसूली

- मार्च के क्लोजिंग टारगेट के लिए चला रहे अभियान

GORAKHPUR : सरकारी बकायदार हैं तो सावधान। सरकारी विभाग की वसूली टीम कभी भी आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकती है। वसूली टीम के सदस्यों को मार्च के अंत तक वसूली करने का एक बड़ा टारगेट विभाग की ओर से दिया गया है। यह टीम बकाया वसूलने के लिए हर तरह के हथकंड़े अपना रही है। किसी को धमकी दी जा रही है तो किसी को नोटिस थमाया जा रहा है। नगए निगम ने तो बकायदारों को कुर्की का नोटिस देना शुरू कर दिया है।

बिल वसूलने को घूम रही टीम

सिटी में इस समय लगभग ख्0 करोड़ रुपए का बिजली बिल का बकाया है। बकाया वसूलने के लिए क् नवंबर से क्भ् दिसंबर तो अभियान चलाया गया था। नए साल पर टारगेट पूरा करने के लिए लोकल अफसरों को फिर निर्देश मिल गया है। अफसरों को मार्च के पहले किसी भी हाल में वसूली का टारगेट पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। टारगेट पूरा न करने पर कार्रवाई की बात भी कही गई है। महानगर विद्युत वितरण निगम के एसई एसपी पांडेय ने बताया कि क्भ् जनवरी के बाद से वसूली अभियान शुरू कर दिया जाएगा और मौके पर बकाया बिल न चुकाने या रसीद न देने पर तत्काल कनेक्शन काटा जाएगा।

जीएमसी दे रहा कुर्की का नोटिस

नगर निगम ने तो हाउस टैक्स के छोटे-बड़े बकायदारों की लिस्ट तैयार कर ली है। इन सभी को जल्द टैक्स चुकाने का नोटिस दिया गया है। करीब भ्00 बकायदार ऐसे हैं जिन्हें कुर्की का नोटिस तक दे दिया गया है। बीते क्भ् दिन में नगर आयुक्त टैक्स विभाग की तीन बार समीक्षा कर चुके हैं। इस बार सभी को टारगेट दिया गया है कि अपने एरिया से कम से कम 70 प्रतिशत की वसूली किसी भी हाल में कर लें नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।

रिकवरी एजेंट तो दे रहे धमकी

बैंक और अन्य निजी वित्तीय संस्थानों के रिकवरी एजेंट भी अपना टारगेट पूरा करने के लिए नए साल से मैदान में उतर चुके हैं। कभी फोन करके धमकाते हैं तो कभी नोटिस पकड़ा रहे हैं। पिछले सप्ताह इसी तरह की घटना पैडलेगंज के पास घटी थी जिसमें एक रिकवरी एजेंट ने फायनेंस कराई गई स्कूटी छीन ली थी।