- एमडी ने बिल संशोधन के सभी प्रकरणों की जांच के दिए आदेश

- लंबे समय से बिल संशोधन से संबंधित बाबुओं को होगा तबादला

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र : बिजली बिल में होने वाले घालमेल पर अब जाकर पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने सख्ती दिखाई है। लंबे समय से बिल करेक्शन से जुड़े बाबुओं के ट्रांसफर के आदेश दिए गए हैं। इसके अलावा एमडी ने बिल करेक्शन की जांच, लाइन लॉस रोकने और 100 परसेंट बकाया वसूली के निर्देश भी दिए हैं। कंज्यूमर्स को गलत तरीके से लाभ पहुंचाने के मामले में सैटर्डे को एसई एसपी पांडेय ने मोहद्दीपुर कार्यालय सहायक अमरजीत को निलंबित कर दिया। साथ ही एसडीओ हेमंत सिंह को कारण बताओ नोटिस भी थमाया।

6.31 लाख रुपए का है मामला

शिवपुर सहबाजगंज के संतहुसैन नगर निवासी इद्रीश अली पुत्र मोहम्मद अली (एकाउंट नंबर 5030812000) का बिल संयोजन किया गया था। जिसमें गलत ढंग से विद्युत बीजक के संशोधन करते हुए कंज्यूमर्स को 6.31 लाख रुपए का लाभ दिया गया। कंप्लेन आने पर एसई ने पूरे प्रकरण की जांच बैठा दी थी। जांच करने वाली टीम ने 15 दिन पहले अपनी रिपोर्ट एसई को सौंप दी थी। एसई ने संस्तृति के लिए रिपोर्ट पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम की एमडी डॉ। काजल के पास भेजी था। संस्तृति मिलते ही सैटर्डे को कार्यालय सहायक (पंचम खंड) अमरजीत को निलंबित कर दिया गया और एसडीओ हेमंत सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया। एसपी पांडेय की मानें तो एसडीओ के खिलाफ जांच चल रही है। रिपोर्ट आने के बाद उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्वाचल विद्युत वितरण निगम की एमडी ने आदेश दिया है कि बिल संशोधन करने वाले वे बाबू, जो लंबे समय से एक ही डिविजन में तैनात हैं, उनको तत्काल ट्रांसफर किया जाए। साथ ही साथ एमडी ने चीफ इंजीनियर डीके सिंह व एसई नगरीय एसपी पांडेय को निर्देश दिया कि वे लाइन लॉस को कम करने व शत-प्रतिशत राजस्व वसूली के लिए बिल संशोधन की भी गहनता से जांच कराएं। बिल संशोधन की जांच में यदि कोई कार्यालय सहायक अथवा अन्य कार्मिक उपभोक्ता को गलत ढंग से लाभ पहुंचाते हुए पकड़ा जाता है तो उसे तुरंत दंडित किया जाए।