गोरखपुर (ब्यूरो)। बुधवार को स्कूल की छुट्टी के बाद चालक बच्चों को मैजिक से छोडऩे के लिए निकला था। घर पहुंचने पर गाड़ी से नीचे उतरी मासूम वहीं खड़ी थी, बिना देखे चालक ने गाड़ी आगे बढ़ा दी और पिछले पहिये नीचे आने उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है।

पांच साल की रिया घर में बड़ी

कुसुली के रहने वाले विशाल की दो बेटियां हैं। इसमें पांच वर्षीय रिया सबसे बड़ी थी। इसी वर्ष उसका नाम इब्राहिमपुर स्थित इंटर कॉलेज में लिखवाया गया था। रिया के आने-जाने के लिए उसके पिता ने स्कूल की ही गाड़ी तय कर दी थी, जिससे वह रोज आती-जाती थी। प्रतिदिन की तरह बुधवार की सुबह मां ने ने अपनी लाडली बेटी रिया को तैयार किया और गाड़ी आने पर उसे बाहर तक छोडऩे गयी। स्कूल की गाड़ी के चले जाने के बाद वह अंदर गयी, लेकिन उन्हें यह नहीं मालूम था कि वह अपनी लाडली को दोबारा नहीं देख पाएंगी। दोपहर दो बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद स्कूल की गाड़ी का चालक सभी बच्चों को बैठाया और उन्हें घर छोडऩे के लिए निकला।

चालक की लापरवाही से मौत

रिया के घर के पास भी वह पहुंचा और अंदर बैठे बच्चों द्वारा फाटक खोलने पर रिया नीचे उतरी, लेकिन वहीं खड़ी रही। उधर, चालक ने बिना देखे लापरवाही पूर्वक गाड़ी आगे बढ़ा दिया, अगले हिस्से से ठोकर लगने से रिया नीचे गिर गई और गाड़ी का पिछला पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। मौके पर ही रिया की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर रिया की मां समेत घर के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। चालक हिरासत में है।

चालक ले गया था अस्पताल

पुलिस की हिरासत में आरोपित स्कूल की गाड़ी के चालक ने बताया कि घटना के बाद वह रिया को कंधे पर लेकर अस्पताल पहुंचा था, लेकिन चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। उधर, घटना की जानकारी के बाद स्कूल प्रशासन भी थाने पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और अफसोस व्यक्त किया।