-एसडीएम, सीओ खजनी पहुंचे मौके पर, मामले की रिपोर्ट दर्ज
GORAKHPUR: खजनी स्थित गैस एजेंसी में सिलेंडर लेने को लेकर कर्मचारी और कंज्यूमर के बीच टकराव हो गया। कहासुनी के बाद कर्मचारियों ने कंज्यूमर के साथ गालीगलौज कर उसकी पिटाई कर दी। इससे नाराज इलाके के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर खजनी-गोला मार्ग जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ खजनी और एसडीएम खजनी मौके पर पहुंच गए और पब्लिक को समझाने के बाद जाम खत्म कराया।
सिलेंडर लेने को हुआ विवाद
-खजनी के पल्हिपार में मां दुर्गा भारत गैस एजेंसी है। सतुआभार निवासी आत्माधर दूबे सिलेंडर लेने एजेंसी गया था। सिलेंडर लेने को लेकर उसका एजेंसी के कर्मचारी से कहासुनी हो गई। कर्मचारी गालीगलौज करने लगा। आत्माधर ने इसका विरोध किया तो कर्मचारी ने उसे पीट दिया। बीचबचाव करने आए चार अन्य लोगों को भी कर्मचारियों ने पीट दिया। इससे नाराज एजेंसी के कंज्यूमर्स धरना प्रदर्शन करने लगे और खजनी-गोला रास्ता चक्का जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के सीओ खजनी और एसडीएम खजनी भी मौके पर पहुंच गए। एसडीएम के समझाने पर पब्लिक ने जाम खत्म दिया। साथ ही आत्माधर की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ खजनी थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
वर्जन-
गैस एजेंसी पर किसी बात को लेकर कर्मचारी और कंज्यूमर्स के बीच मारपीट हो गई थी। पीडि़त की तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
अनिल सिंह यादव, थानाध्यक्ष खजनी