- दो पक्षों के बीच चल रहा था कोर्ट में मुकदमा
- कार्रवाई के डर से देर शाम खाली हो गया मकान
GORAKHPUR:तिवारीपुर एरिया के इलाहीबाग में मकान खाली कराने को लेकर हंगामा हो गया। मकान में जमे फैमिली मेंबर्स ने पुलिस का विरोध जताया। एक युवती ने बदन पर मिट्टी का तेल उड़ेलकर जल मरने की धमकी दी। मामले की जानकारी पर सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे। कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी। बाद में मकान में काबिज लोग बैकफुट पर आ गए।
करीब भ्0 साल से रहती है फैमिली
इलाहीबाग मोहल्ले में वफ्फ बोर्ड का एक मकान है। इस मकान में करीब भ्0 साल से अब्दुल फरीद अंसारी उर्फ झन्ने का कब्जा था। उनके बाद पत्नी नजमा, बेटे रज्जू, सजाउद्दीन, अजीज, हबीबुल्लाह और युसूफ अन्य लोग रहने लगे। इस मकान पर मोहल्ले के जावेद और परवेज अपना हक जता रहे थे। इसलिए उन लोगों ने कोर्ट में वाद दाखिल किया। कोर्ट ने मकान खाली करने का आदेश जारी कर दिया। कोर्ट की अनुमति लेकर जावेद और परवेज पहुंचे। पुलिस फोर्स के साथ कोर्ट अमीन भी वेंस्डे को मकान खाली कराने गए।
खाली कराने पर किया हंगामा, विवाद
मकान खाली कराने को लेकर नजमा, उसकी आजमा सहित अन्य लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। आजमा ने मिट्टी का तेल गिरा लिया। उसने जल मरने की धमकी दी। शोर शराबा होने पर मोहल्ले के लोग भी जमा हो गए। सूचना पाकर तिवारीपुर पुलिस, सीओ कोतवाली डीएन शुक्ला, सिटी मजिस्ट्रेट सतीश पाल पहुंच गए। सिटी मजिस्ट्रेट ने कोर्ट का आदेश न मानने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। बाद में कब्जेदार खुद ही मान गए। देर शाम एक दो दिन की मोहलत मांगने लगे।
कोर्ट के आदेश पर फोर्स मकान खाली कराने पहुंची थी। हंगामा करने पर जब कार्रवाई की बात आई तो खुद ही मकान खाली कर दिया। देर शाम तक मामले का निस्तारण हो गया।
डीएन शुक्ला, सीओ कोतवाली