- बाइक छोड़ने पर बिफरा
- सिपाहियों ने कराया शांत
GOLA BAZAR: गोला थाना में तैनात दीवान ने दरोगा के साथ हाथापाई। एक्सीडेंट में पकड़ी गई बाइक छोड़ने की बात पर बिफरे दीवान ने जमकर दादागिरी दिखाई। उसकी हरकत से पुलिस वाले सन्न रह गए। लोगों ने बीच बचाव करके मामला शांत कराया।
एसओ के कहने पर छोड़ी बाइक
गोपालपुर गांव के रामदयाल की बाइक से कुछ रोज पहले एक्सीडेंट हो गया था, पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में ले रखा था। बाइक वालों ने उस पक्ष से समझौता करने के बाद गाड़ी लेने थाने पहुंचे और समझौते के कागजात दिखाए। इस दौरान मौजूद दरोगा राजेंद्र प्रसाद पांडे ने बाइक की चाभी उसे सौंप दी .उसी दौरान दीवान धु्रव देव नारायण राय भी पहुंचा और दरोगा से उलझ गया दरोगा लाख दुहाई देते रहे कि एसओ के कहने पर गाड़ी छोड़ी गई है, लेकिन उसने उनकी एक न सुनी और उन्हें अपशब्द भी कहे। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
फरियादियों से करता है विवाद
सिपाही किसी प्रकार दीवान को पकड़ कर बाहर ले गए। इस दौरान उसने दरोगा को देख लेने तक की धमकी दे डाली। बताया जाता है कि फरियादियों से भी आए दिन उलझता रहता है। वैसे बाइक मालिक रामदयाल का कहना था कि पहले मैं दीवान के पास ही गया था, लेकिन उन्होंने कुछ पैसे की मांग की थी। इसके बाद मैं तत्काल दरोगा के पास पहुंच गया।